Logo
Breaking News Exclusive
शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां

: MP में मौत का 'खूनी' कुआं: रामनवमी के दिन खौफनाक मंजर, 13 लोगों की मौत, पढ़िए आंसुओं से भरी कहानी

13 people died in Bawdi on Ram Navami in Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी (Ram Navami in Indore) के दिन बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मंदिर में कुएं के ऊपर की छत धंस गई। इससे करीब 20-25 लोग कुएं में गिर गए। 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अब तक 19 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. जबकि बाकी को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बावड़ी से पानी निकालने के लिए Motor Pump मंगवाई गई है। 13 people died in Bawdi on Ram Navami in Indore यह हादसा स्नेह नगर के पास पटेल नगर (Patel Nagar near Sneh Nagar) में हुआ। यहां बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर (Beleshwar Mahadev Jhulelal temple) में बावड़ी के ऊपर की छत धंस गई। इस पर मौजूद लोग बावड़ी में गिर गए। रामनवमी पर मंदिर में हवन चल रहा था। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chauhan) ने बताया कि लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. जो लोग फंसे हैं उन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं. बचाए गए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा, वे स्थिति पर नजर रख रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh government) ने हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि रामनवमी (Ram Navami) के दिन मंदिर में हवन हो रहा था. इसमें शामिल होने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। लोग पूजा-अर्चना व आरती कर रहे थे। मंदिर में बावड़ी थी, उस पर 10 साल पहले छत डाली गई थी। पूजा के दौरान बावड़ी की छत पर 20-25 लोग खड़े थे, तभी छत गिर गई। छत गिरने से लोग उसमें गिर गए। यह बावड़ी 50 फीट गहरी बताई जाती है। 13 people died in Bawdi on Ram Navami in Indore जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि, कुएं में पानी है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. लोगों को मंदिर के पास जाने से मना किया गया है। सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दिए निर्देश मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बेलेश्वर महादेव मंदिर (incident at Beleshwar Mahadev Temple) में हुई घटना का संज्ञान लिया है। शिवराज सिंह ने इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर को फोन कर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए हैं. सीएम कार्यालय लगातार इंदौर जिला प्रशासन के संपर्क में है.

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन