Logo
Breaking News Exclusive
कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Latest News, क्या Arrears मिलने की संभावना है ? 1 लाख 39 हजार पहुंचा सोने का दाम, जानिए एक किलो चांदी की कीमत ? शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Latest News, क्या Arrears मिलने की संभावना है ? 1 लाख 39 हजार पहुंचा सोने का दाम, जानिए एक किलो चांदी की कीमत ? शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात

: दंगे की 'आग' में झुलसा MP ! SP को लगी गोली और 6 पुलिसकर्मी जख्मी, 77 दंगाइयों की गिरफ्तारी, गृहमंत्री ने कहा- जिस घर से पत्थर आए, उन्हें पत्थर का ढेर बना देंगे

खरगोन। मप्र के खरगोन में रामनवमी के दिन दो समुदायों के बीच दंगा हो गया. इस दौरान एसपी सिद्धार्थ चौधरी की गोली लगी है. 6 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. जबकि पुलिस ने अब तक 77 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है. कांग्रेस ने जांच समिति का गठन कर दिया है. वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष इसे लेकर राजनीति भी कर रही है. खरगोन शहर में कर्फ़्यू लगा दिया है. भारी संख्या गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में वहां शांति है. खरगोन में धारा-144 लागू है. पर्याप्त पुलिसकर्मी और बाल मौजूद है. गृहमंत्री ने दंगाइयों को चेताते हुए कहा कि जिन घरों से पत्थर बरसाए गए हैं, उन घरों को हम पत्थरों का ढेर बनाएंगे. सीएम शिवराज ने दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि दंगाइयों पर शिवराज का बुलडोजर चलेगा. दंगाइयों से नुकसान की वसूली की जाएगी. आरोपियों पर कठोरतम से कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. हम दंगाइयों को छोड़ेगे नहीं. बता दें कि रामनवमी पर रविवार को हिंदू समुदाय के लोग जुलूखरगोन शहर के तालाब चौक क्षेत्र में रविवार को रामनवमी पर निकाली जा रही थी. शोभायात्रा पर इमलीपुरा क्षेत्र में समुदाय विशेष के लोगों ने अचानक पथराव कर दिया था. इसके बाद आगजनी और तोडफ़ोड़ की घटना भी हुई थी. पथराव के कारण खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी और कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. शुरुआती दौर में पुलिस ने स्थिति को संभालने का भरकस प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। उपद्रवियों ने पुलिस चौकी के सामने खड़े वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी और कुछ घरों सहित बिजली के ट्रांसफॉर्मर में आग लगा दी. इस दौरान क्षेत्र में भगदड़ मच गई थी. स्थिति को संभालने पहुंची पुलिस पर दंगाइयों ने पेट्रोल बम भी फेंके थे. इसके अलावा गोशाला मार्ग स्थित शीतला माता मंदिर में तोड़फोड़ की थी. इसके बाद गोशाला मार्ग, कुम्हारवाड़ा, मोतीपुरा, टावर के समीप, गणगौर चौक आदि क्षेत्र में भी विशेष समुदाय ने जमकर दंगा किया. आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड पर भी पथराव किया गया. इससे कई नपाकर्मी घायल हो गए थे. उपद्रवियों ने छतों से पेट्रोल बम, ईंटें और पत्थरों से हमले कर रहे थे.

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन