Kuldeep Singh Sengar Bail Case : उन्नाव रेप पीड़ित राहुल से मिली, बोली-रेपिस्ट को जमानत मिली, मेरी जान को खतरा; UP के मंत्री ने पीड़ित का मजाक उड़ाया
यूपी के चर्चित Unnao rape case की पीड़िता ने बुधवार शाम दिल्ली में Congress leader Rahul Gandhi और Sonia Gandhi से मुलाकात की। यह मुलाकात 10 Janpath residence पर हुई। हालांकि अभी तक मीटिंग की कोई official photo सामने नहीं आई है।
पीड़िता ने कहा कि उसने PM Narendra Modi और Home Minister Amit Shah से मिलने की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद खुद Rahul Gandhi का फोन आया और उन्होंने दिल्ली बुलाया।
पीड़िता के मुताबिक, उसने राहुल और सोनिया गांधी को बताया कि उसे hostage बनाकर रखा गया था और उसकी security को लेकर गंभीर खतरा है। राहुल गांधी ने कहा कि वे इस justice fight में पूरी तरह साथ हैं।
पीड़िता ने बताया कि बातचीत के दौरान राहुल और सोनिया गांधी की आंखें भी नम हो गईं। उन्होंने कहा कि यह justice system failure है और वे पीड़िता को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।
पीड़िता ने राहुल-सोनिया से मांगी तीन मदद
Top level lawyer की व्यवस्था, ताकि Kuldeep Sengar case मजबूती से लड़ा जा सके
परिवार को किसी Congress ruled state में relocation
पीड़िता के पति के लिए better job opportunity
दरअसल, BJP ex-MLA Kuldeep Singh Sengar को Delhi High Court ने 23 दिसंबर को bail दे दी। इसके विरोध में पीड़िता, उसकी मां और social activist Yogita Bhayana ने India Gate protest किया।
आधी रात पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को जबरन उठाकर police van में डाल दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी मां के साथ बदसलूकी की और उन्हें जबरन हिरासत में रखा गया।
बुधवार को जारी video statement में पीड़िता ने कहा कि पुलिस ने वकील से मिलने तक नहीं दिया और कहा गया कि यह Home Ministry order है।
वहीं पीड़िता की मां ने कहा कि High Court verdict उनके लिए किसी काल से कम नहीं है और वे अब Supreme Court appeal करेंगी।
इधर, यूपी सरकार में मंत्री OP Rajbhar ने इस मामले को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब कोर्ट ने सेंगर को पीड़िता के घर के पास जाने से रोका है तो असुरक्षा कैसी? यह कहते हुए मंत्री कैमरे पर हंसते नजर आए, जिसे victim mocking controversy बताया जा रहा है।
राहुल ने पूछा- गैंगरेप पीड़ित के साथ ऐसा व्यवहार उचित है?
राहुल गांधी ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने X पर पूछा- क्या एक गैंगरेप पीड़ित के साथ ऐसा व्यवहार उचित है? क्या उसकी गलती ये है कि वो न्याय के लिए अपनी आवाज उठाने की हिम्मत कर रही है?
उसके अपराधी (पूर्व BJP MLA) को जमानत मिलना बेहद निराशाजनक और शर्मनाक है। खासकर तब, जब पीड़ित को बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा हो, और वो डर के साए में जी रही हो।
उन्होंने कहा, बलात्कारियों को जमानत, और पीड़ित के साथ अपराधियों सा व्यवहार- ये कैसा न्याय है? हम सिर्फ़ एक मृत अर्थव्यवस्था नहीं - ऐसी अमानवीय घटनाओं के साथ हम एक मृत समाज भी बनते जा रहे हैं।
लोकतंत्र में असहमति की आवाज़ उठाना अधिकार है, और उसे दबाना अपराध। पीड़िता को सम्मान, सुरक्षा और न्याय मिलना चाहिए - न कि बेबसी, भय और अन्याय।
चार शर्तों के साथ सेंगर को जमानत, जेल से बाहर नहीं आएगा
कुलदीप सेंगर को कोर्ट ने चार शर्तों के साथ कुलदीप सेंगर को बेल दी है। हालांकि अभी कुलदीप सिंह सेंगर जेल में ही रहेगा, क्योंकि रेप पीड़ित के पिता की हत्या के मामले में भी 10 साल की सजा हुई थी। इस मामले में उसकी जमानत याचिका पर 28 दिसंबर को फैसला आना है।
रेप पीड़िता ने कहा, दिल्ली में निर्भया को मार दिया गया। हाथरस में पीड़िता को मार दिया गया। मैं बच गई, इसलिए मुझे जिंदा रहते हुए सजा दी जा रही। ये लोग मेरे परिवार और गवाहों को मार देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन