Logo
Breaking News Exclusive
शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां

: 4 चम्मच कच्चे चावल बदल देंगे चेहरे रंगत....हफ्ते में 3 बार ऐसे करें यूज

News Desk / Tue, Mar 7, 2023


Skin care TIPS: चेहरे पर हमेशा के लिए ग्लो बरकरार रखने के लिए एक बढ़िया स्किन केयर रूटीन जरूरी होता है। इसमें अच्छी लाइफ स्टाइल और हेल्दी डाइट बेहद जरूरी होती है। ज्यादातर महिलाएं ग्लोइँग पाने के लिए महंगी-महंगी क्रीम का यूज करती है, जो एक वक्त के बाद अपना असर छोड़ देती हैं। ऐसे में आपको नेचुरल और देसी नुस्खों से स्किन की देखभाल करनी चाहिए।

हम आपके लिए चावल फेस पैक लेकर आए हैं, जो चेहरे के दाग-धब्बे, झुर्रियां, कील मुंहासे हटाकर जबरदस्त निखार दे सकते हैं। गोरी रंगत पाने की चाहत को चावल को दो फेस पैक पूरा कर सकते हैं। नीचे जानिए इन दोनों फेस पैक का यूज कैसे करें और इनसे क्या-क्या फायदे मिलते हैं।

1. चावल और कच्चा दूध फेस पैक

  • सबसे पहले 4 चम्मच चावल लेना है।
  • इन्हें पानी में 4 घंटे के लिए भिगो दें।
  • इसे इसमें कच्चा दूध डालना है।
  • अब इन सभी को पीसकर मिक्स करें।
  • पेस्ट गाढ़ा होने पर चेहरे पर लगाएं।
  • फिर उसे 1 घंटे के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब हल्के हाथों से चेहरे को मलना है।
  • फिर फेस को ठंडे पानी से धो दें।
  • हफ्ते में इसे कम से कम 3 बार यूज करें।

2. चावल का आटा और दही फेस पैक

  • चावल के दानों को दरदरे पीसकर उसमें शहद मिलाएं।
  • फिर 3 चम्मच दही मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें।
  • अब इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
  • आधा घंटा चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें।
  • फिर हल्के हाथों से चेहरे को रगड़ें।
  • 5 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

चेहरे पर चावल फेस पैक के फायदे (Benefits of rice face pack on face)

  1. चावल और दही का नुस्खा चेहरे की मृत त्वचा निकालता है। इससे फेस रिफ्रेशिंग और यंग दिखने लगता है।
  2. चावल में मौजूद एंटी-इन्फ़्लेमटेरी प्रॉपर्टीज होती हैं, जो सनबर्न से बचाती हैं और टैनिंग भी दूर रखती हैं। इससे चेहरे पर ग्लो आता है।
  3. चेहरे की झुर्रियों और डार्क सर्कल्स को भी दूर करने में भी चावल का आटा फायदेमंद है। इससे ग्लो बढ़ता है।
  4. चावल में पाए जाने वाले फेरुलिक ऐसिड (Ferulic acid) और ऐलनटॉइन स्किन के लिए एक बेहतर सनस्क्रीन होते हैं, जो सूरज की किरणों से स्किन की रक्षा करते हैं।
  5. चावल के आटे में पाए जाने वाले तत्व स्किन से एक्स्ट्रा ऑइल को सोख लेते हैं जिससे स्किन ऑइली नहीं होती, लिहाजा कील-मुंहासे भी नहीं होते।
  6. चावल के आटे में अमीनो ऐसिड और विटमिन्स होते हैं, जो स्किन के लिए वाइटनिंग एजेंट का काम करते हैं।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।


Source link

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन