ISI के टारगेट पर शिवराज सिंह, महीनेभर बाद बढ़ी सुरक्षा : 12 नवंबर को केंद्र ने भेजा था पत्र; प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बोले- ये बड़ी लापरवाही
MP CG Times / Thu, Dec 25, 2025
केंद्रीय कृषि मंत्री Shivraj Singh Chouhan security बढ़ाने में मध्य प्रदेश सरकार की लापरवाही सामने आई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs – MHA) ने 12 नवंबर को मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान को Pakistan ISI threat की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद एक महीने बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई, जो VIP security lapse India की ओर इशारा करता है।
12 दिसंबर को भोपाल स्थित उनके सरकारी आवास B-8 और B-9 (Bhopal residence security) पर बैरिकेडिंग की गई और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। केंद्र सरकार का यह official intelligence letter हमारे पास भी मौजूद है, जिसकी कॉपी मध्य प्रदेश के DGP और Delhi Police Special Commissioner (Security) को भी भेजी गई थी।

पत्र में लिखा – ISI ने जानकारी जुटाने में रुचि दिखाई
12 नवंबर 2025 को भारत सरकार के गृह मंत्रालय (IS-1 Division, VIP Security Wing) ने मध्य प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan की सुरक्षा को लेकर अहम इनपुट साझा किया।
पत्र में बताया गया कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से मिले security inputs के अनुसार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI intelligence alert के तहत शिवराज सिंह चौहान से जुड़ी जानकारी जुटाने में रुचि दिखा रही है। इसी इनपुट के आधार पर उनकी Z+ security review की गई।
Z+ सुरक्षा केंद्र सरकार उपलब्ध कराती है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते मध्य प्रदेश सरकार की ओर से अलग state-level security cover भी दिया जाता है। अन्य राज्यों के दौरे के दौरान वहां की सरकार भी अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करती है।
पत्र में मध्य प्रदेश सरकार और Delhi Police security agencies से अनुरोध किया गया कि इस इनपुट को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, ताकि किसी भी potential terror threat को रोका जा सके।
Jitu Patwari reaction: “यह लापरवाही है”
शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा पर एक महीने बाद संज्ञान लिए जाने को लेकर MP Congress President Jitu Patwari statement सामने आया है। उन्होंने कहा कि शिवराज पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार को पहले ही सतर्क होना चाहिए था।
एक महीने पहले threat letter आने और एक महीने बाद सुरक्षा बढ़ाने को उन्होंने administrative negligence बताया। पटवारी ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को इस मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए थी।

लगातार हो रही Shivraj Chouhan convoy incidents
पिछले तीन-चार महीनों में लगातार Shivraj Singh Chouhan convoy stopped जैसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिशें हुईं।
Khategaon incident
23 दिसंबर को खातेगांव दौरे के दौरान कांग्रेस नेता Rohit Bandawala protest में शिवराज की कार के सामने बैठ गए। रेलवे और हाईवे में किसानों की जमीन अधिग्रहण का मुद्दा उठाया गया, जिससे security tension पैदा हो गया।
Sehore protest
6 अक्टूबर को सीहोर के बिलकिसगंज में कांग्रेस नेताओं ने Congress stops convoy के तहत शिवराज को घेर लिया। किसानों के मुआवजे और crop insurance issue को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने हल्के अंदाज में कहा—“हम तो मामा हैं यार… पहले बात हो जाने दो, फिर नारे लगाना।” यह बयान viral political remark बन गया।
Satna fertilizer issue
11 सितंबर को सतना में कांग्रेस नेताओं ने fertilizer shortage protest के तहत शिवराज का काफिला रोका। विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने किसानों को खाद न मिलने और agriculture crisis MP का मुद्दा उठाया।

Pakistan ISI threat to Union Minister
केंद्रीय कृषि मंत्री Shivraj Singh Chouhan Pakistan threat को लेकर MHA को इनपुट मिला था। इसके बाद शुक्रवार देर रात भोपाल और दिल्ली स्थित उनके आवासों पर security beefed up की गई। यह मामला national security concern, VIP protection failure और intelligence alert India जैसे गंभीर सवाल खड़े करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन