: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस में फेरबदल: छत्तीसगढ़ प्रभारी बनाए गए Sachin Pilot, जानिए क्यों हटाई गईं कुमारी सैलजा ?
MP CG Times / Sat, Dec 23, 2023
Sachin Pilot appointed in-charge of Chhattisgarh Congress: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बदलाव हुआ है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा को हटा दिया गया है. उनकी जगह सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है.
Sachin Pilot appointed in-charge of Chhattisgarh Congress: आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में सचिन पायलट से पहले कुमारी शैलजा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रही थीं, जिन्हें अब हटा दिया गया है. अब शैलजा को उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गई है.
क्यों हटाई गई कुमारी सैलजा ?
छत्तीसगढ़ में काग्रेस की बुरी हार के बाद कई पूर्व विधायकों ने कुमारी शैलजा के खिलाफ मोर्चा को दिया था। पैसों की लेन-देन समेत ऑडियो-वीडियो समेत कई गंभीर आरोप लगे थे। इसके अलावा टिकट कटने को लेकर भी सैलजा पर लगातार सवाल उठते रहे। जिन विधायकों का टिकट काटा गया था, उन्होंने दिल्ली में कई नेताओं से सैलजा की शिकायत की। कई पूर्व विधायकों ने सैलजा के खिलाफ आलाकमान को सबूत देने तक की बात कही थी.
साथ ही उत्तर प्रदेश की प्रभारी रहीं प्रियंका गांधी को हटाकर अब अविनाश पांडे को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. अब अविनाश पांडे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी होंगे.
21 दिसंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में हाल ही में पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजों पर चर्चा हुई और कांग्रेस की हार की समीक्षा भी की गई.
बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी और अन्य भी शामिल हुए. इस बैठक के बाद संगठन में बड़े बदलाव किये गये हैं.
देखिए आदेश की कॉपी
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन