: Karnataka Election Results 2023: क्या कर्नाटक में नहीं चला PM MODI का जादू, रुझानों में टूटा BJP का तिलिस्म, आंकड़ों में कांग्रेस का जलवा
MP CG Times / Fri, May 12, 2023
Karnataka Election Results 2023 Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अभी तक शुरुआती रुझानों में कुल 216 सीटों के रुझान (Karnataka Election Results 2023 Live) आ चुके हैं. फिलहाल बीजेपी 90 सीटों पर, कांग्रेस 106 सीटों पर और जेडीएस 17 सीटों पर आगे है. हालांकि, एचडी कुमारस्वामी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से पीछे चल रहे हैं.
Karnataka Election Results 2023 Live Full Detail News कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं, शुरुआती रुझानों में तस्वीर लगातार बदल रही है, पहले जहां कांग्रेस बहुमत में पहुंचती दिख रही थी, वहीं 9 बजे तक बीजेपी ने बढ़त बना ली थी, लेकिन उसके बाद फिर कांग्रेस आगे है. कर्नाटक में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. राज्य की कुल 224 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. Karnataka Election Results 2023 Live Full Detail News नंबर लगातार बदल रहे हैं सुबह 9 बजे तक के नतीजों की बात करें तो रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस लगातार एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं, दोनों के आंकड़े हर पल बदलते नजर आ रहे हैं. नौ बजे तक बीजेपी करीब 100 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 107 सीटों पर आगे चल रही है. जेडीएस की बात करें तो वह करीब 18 सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि ये आंकड़े सुबह 9 बजे तक के हैं। बता दें कि कर्नाटक में हर पल आंकड़े बदल रहे हैं. Karnataka Election Results 2023 Live Full Detail News बीजेपी बेंगलुरु क्षेत्र में आगे चल रही है, लेकिन कांग्रेस अन्य सभी पांच क्षेत्रों में आगे चल रही है. कांग्रेस मैसूर क्षेत्र में आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस बेलगाम, तुमकुर, ओल्ड मैसूर क्षेत्र, मुंबई-कर्नाटक क्षेत्र और मध्य कर्नाटक में आगे चल रही है. इन सभी क्षेत्रों में कांग्रेस लगातार आगे बढ़ रही है, जबकि बीजेपी पिछड़ रही है. Karnataka Election Results 2023 Live Full Detail News JDS पार्टी कर्नाटक की एक क्षेत्रीय पार्टी है. जेडीएस प्रमुख कर्नाटक की चन्नापट्टन विधानसभा सीट (Karnataka Election Results 2023) से दूसरी बार किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी ने कुमारस्वामी के विजय रथ को रोकने के लिए सीपी योगेश्वर को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने गंगाधर एस. मेरी एक छोटी सी पार्टी है- एचडी कुमारस्वामी जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को चुनाव परिणाम से (Karnataka Election Results 2023) पहले संवाददाताओं से कहा कि हम अच्छी चीजों की उम्मीद कर रहे हैं. मेरी कोई मांग नहीं है, मेरी एक छोटी सी पार्टी है, मैं कैसे मांग सकता हूं. 37 सीटों पर जीत हासिल वहीं, जेडीएस पार्टी के एग्जिट पोल में उसे 30 से 40 सीटें मिलने (Karnataka Election Results 2023) का अनुमान है. वहीं जेडीएस ने पिछली बार कुल 37 सीटों पर जीत हासिल की थी, जो तीसरी पार्टी बनकर उभरी थी. जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 में, JDS ने कांग्रेस के साथ (Karnataka Election Results 2023) गठबंधन सरकार बनाई. उस समय कांग्रेस कुल 80 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. कांग्रेस की गठबंधन सरकार केवल 14 महीने में गिरी हालाँकि, जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार केवल 14 महीने बाद गिर गई, क्योंकि 17 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया और सत्तारूढ़ गठबंधन से बाहर हो गए. अगर इस बार भी यही स्थिति रही तो जेडीएस कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना सकती है. [caption id="attachment_29912" align="alignnone" width="900"]
Karnataka Election Results Live[/caption] Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन