: Samantha ने जब सद्गुरु से किया था ऐसा सवाल
News Desk / Mon, Sep 19, 2022
नई दिल्ली : समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) दिन प्रति दिन आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से यह साबित कर दिया कि वो यूं ही आगे नहीं बढ़ रही हैं. एक्ट्रेस के पास अब काम की कमी नहीं है. इन दिनों एक्ट्रेस की झोली में कई सारे प्रोजेक्ट हैं, जिनकी खूब चर्चा हो रही है.
वहीं एक्ट्रेस की एक पुरानी बातचीत वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने बुरे कर्मों से जुड़ा हुआ सवाल किया था. एक्ट्रेस के सवाल को उनके तलाक से जोड़कर लोग देख रहे थे. कुछ लोगों को लग रहा था कि वो अभी भी अपने तलाक से उभर नहीं पाई हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसा क्या एक्ट्रेस ने सवाल जवाब किया था ?
Source link
यह भी जानिए - फिल्म Brahmastra में किंग खान के रोल को लेकर रणबीर कपूर ने किया खुलासा
आपको बता दें कि काफी समय पहले समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने सद्गुरु के साथ बातचीत करते हुए उनसे सवाल किया था कि 'किसी का जीवन उसके पिछले कर्मों का कितना परिणाम है? क्या किसी के जीवन में होने वाले अन्याय और उनके पिछले कर्मों का नतीजा हो सकता है.
अगर ऐसा होता है तो क्या आप इन अन्यायों को स्वीकार करते हैं? हो सकता है कि ये हमारे लिए नुकसानदायक हों लेकिन हमें इसे स्वीकार करना चाहिए? सद्गुरु के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि क्या आप अभी इस बात की उम्मीद करती हैं कि दुनिया आपके लिए निष्पक्ष होगी?
इस पर सामंथा (Samantha Ruth Prabhu)ने जवाब देते हुए कहा कि 'मैं इसलिए ये सवाल पूछ रही हूं कि क्या मैं अपने साथ हो रही चीजों को पिछले कर्मों का दोष समझूं'.
इस बात पर सद्गुरु ने कहा कि 'ये एक स्कूली छात्र का सवाल है'. उन्होंने आगे कहा कि 'आप ये उम्मीद नहीं कर सकती कि दुनिया आपके लिए निष्पक्ष होगी. अब तक आपको इस बात का अंदाजा हो जाना चाहिए कि दुनिया निष्पक्ष नहीं है'.
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन