शहडोल में नशे में धुत शिक्षक स्कूल पहुंचा : बच्चों के सामने किया हंगामा, SDM-तहसीलदार को दी गालियां, VIDEO वायरल
MP CG Times / Sat, Dec 20, 2025
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। ब्यौहारी तहसील के जन शिक्षा केंद्र बरौघा अंतर्गत शासकीय माध्यमिक स्कूल हिरवार में पदस्थ सहायक शिक्षक रामखेलावन चौधरी शुक्रवार को शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गए।
नशे की हालत में शिक्षक ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया और शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

जानिए प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया ?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शिक्षक की हालत इतनी खराब थी कि वे ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। कपड़े अस्त-व्यस्त थे और वे नशे में इधर-उधर घूमते नजर आए। जिस समय यह पूरा घटनाक्रम हुआ, उस दौरान स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं। शिक्षक की हरकतों से छात्र भयभीत हो गए। कुछ बच्चे डर के कारण कक्षा में छिप गए, जबकि कुछ सहमे हुए बाहर का नजारा देखते रहे।
तहसीलदार और एसडीएम को दी गाली
नशे में धुत शिक्षक ने तहसीलदार और एसडीएम के खिलाफ भी खुलेआम गालियां दीं। वीडियो में उनकी आपत्तिजनक भाषा साफ सुनी जा सकती है।

परिजनों में आक्रोश
घटना के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि शिक्षक ही इस तरह का व्यवहार करेंगे, तो बच्चों पर इसका गलत असर पड़ेगा। लोगों का आरोप है कि शिक्षक के खिलाफ पहले भी शिकायतें की गई थीं, लेकिन समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं होने के कारण ऐसे हालात बने। अभिभावकों ने मांग की है कि संबंधित शिक्षक पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि स्कूल का शैक्षणिक माहौल सुरक्षित रह सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन