: डिंडौरी में सहायक प्रबंधक सस्पेंड: अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने छात्रावास अधीक्षक को लगाई फटकार, ठेकेदार पर FIR के निर्देश
MP CG Times / Fri, Jul 26, 2024
गणेश मरावी, डिंडौरी। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य ने जिला अस्पताल और छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक प्रबंधक को निलंबित करने के निर्देश दिए। साथ ही छात्रावास अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई। इसके साथ ही मनौरी में जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों में गंभीर लापरवाही बरतने पर ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
डिंडौरी में सहायक प्रबंधक सस्पेंड: अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने छात्रावास अधीक्षक को लगाई फटकार, ठेकेदार पर FIR के निर्देश
दरअसल, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य ने डिंडौरी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जिले में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति एवं विभागीय कार्यां की समीक्षा करते हुए कहा कि आदिवासियों कों शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, रोजगार और शासन की योजनाओं का लाभ मिले।
‘करप्ट’ सरपंच-सचिव को नोटिस जारी: डिंडौरी में मापदंड के विपरीत कराया था सीसी रोड का निर्माण, सीईओ ने दस्तावेज पेश करने के दिए निर्देश
इसकी निगरानी करना आयोग की जिम्मेदारी है। अंतर सिंह आर्य ने ग्राम मनौरी में जल जीवन मिशन के कार्यों में गंभीर लापरवाही बरतने पर ठेकेदार पी.एस. कंस्ट्रक्शन के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
सहायक प्रबंधक को निलंबित करने के दिए निर्देश
राष्ट्रीय अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष अंजिला चिकित्सालय डिंडौरी का निरीक्षण किया। अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य ने निरीक्षण के दौरान समस्त कक्षों मे किए जा रहे रिकार्ड संधारण एवं साफ-सफाई, ब्लड स्टोकर, एवं दवाईयों एवं उपकरणों की उपलब्धिता, ब्लड बैंक में की जा रही समस्त जॉचों, मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं और भोजन की मरीजों व उनके परिजनों से जानकारी ली।
डिंडौरी में सड़क पर लाखों का करप्शन: CC रोड का घटिया निर्माण, 8 इंच की जगह 4 में निपटाया, जर्जर हो गई सड़क, सिस्टम को दिखाया घोटाले का ठेंगा
उन्होंने जिला चिकित्सालय परिसर एवं सभी वार्डां में व्यवस्थाओं के साथ-साथ साफ-सफाई के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमएचओ और सिविल सर्जन को फटकार लगाई। अध्यक्ष आर्य ने सहायक प्रबंधक जिला चिकित्सालय योगेन्द्र उईके को निलंबित करने व सफाई कर्मियों की एक-एक दिवस की वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।
छात्रावास अधीक्षक को लगाई फटकार
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य ने आज आदिवासी बालक छात्रावास डिंडौरी का निरीक्षण किया। अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य ने छात्रावास के कमरों, किचन एवं शौचालय में साफ-सफाई एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने छात्रावास की खिड़की से पानी का रिसाव होना पाया, जिस पर छात्रावास अधीक्षक को फटकार लगाते हुए ठीक कराने को कहा।
आकाशीय बिजली गिरने से सास-बहू की मौत: डिंडौरी में खेत में धान रोपाई कर रहे थे, तभी कुदरत ने बरपाया कहर
उन्होंने कहा कि बच्चों को किसी प्रकार की भोजन, पानी, बिस्तर, पढ़ाई की व्यवस्था बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जाए ताकि बच्चों को पढाई एवं स्वास्थ्य में कोई दिक्कत ना आए। इस दौरान उन्होंने नवीन छात्रावास भवन की स्थिति पूछा और जल्द तैयार कर बच्चों को नवीन भवन में सिफ्ट करने के निर्देश दिए।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में कलेक्टर विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह, निज सचिव अनुसूचित जनजाति आयोग प्रकाश उईके, रंजीत सेन, डीएफओ साहिल गर्ग, सीइओ जिला पंचायत विमलेश सिंह, अपर कलेटर सरोधन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुनील शुक्ला, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे।
डायरिया से 5 लोगों की मौत से हड़कंप: डिंडौरी कलेक्टर-एसडीएम ने किया मनोरी गांव का दौरा, ग्रामीणों की जांच जारी
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन