Logo
Breaking News Exclusive
खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां पार्किंग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदला, वायरल वीडियो ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, जिस मंदिर में शादी की, उसी पेड़ से एक ही फंदे पर लटके मिले, रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे युवक के पैरों के चीथड़े उड़े, मौके पर ही मौत, बाइक भी जलकर खाक 7 साल के बच्चे की मौत, 14 साल के नाबालिग ने की फायरिंग 60वें जन्मदिन पर सितारों ने लुटाया प्यार, पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को मिलेगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का तोहफा 21 करोड़ फीस और रवैये पर प्रोड्यूसर भड़के; बोले– लीगल एक्शन लेंगे ‘तू मुझे धोखा दे रही है’ कहकर झगड़ा-करता था, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव 2 लोगों की मौत, हाईवे पर चक्काजाम, आरोपी गिरफ्तार, BJP ने किया निष्कासित महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर देता रहा धमकी, एसपी से की लिखित शिकायत खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां पार्किंग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदला, वायरल वीडियो ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, जिस मंदिर में शादी की, उसी पेड़ से एक ही फंदे पर लटके मिले, रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे युवक के पैरों के चीथड़े उड़े, मौके पर ही मौत, बाइक भी जलकर खाक 7 साल के बच्चे की मौत, 14 साल के नाबालिग ने की फायरिंग 60वें जन्मदिन पर सितारों ने लुटाया प्यार, पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को मिलेगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का तोहफा 21 करोड़ फीस और रवैये पर प्रोड्यूसर भड़के; बोले– लीगल एक्शन लेंगे ‘तू मुझे धोखा दे रही है’ कहकर झगड़ा-करता था, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव 2 लोगों की मौत, हाईवे पर चक्काजाम, आरोपी गिरफ्तार, BJP ने किया निष्कासित महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर देता रहा धमकी, एसपी से की लिखित शिकायत

: APR पुलिस पर उठे सवाल: पीड़िता थाने में लगाती रही चक्कर, लेकिन नहीं सुनी गई गुहार, अब SP से हुई शिकायत, जल्द मिलेगा न्याय

MP CG Times / Tue, Sep 28, 2021

अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय पुलिस थाने का चक्कर लगवाती रही. पुलिस ने अपराधियों पर कार्रवाई नहीं की और पीड़िता को न्याय भी नहीं दिलाया. जिससे परेशान पीड़िता को एसपी के शरण में जाना पड़ा. एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. एसपी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

शिकायत के बावजूद दर्ज नहीं हुई FIR

दरअसल भालूमाड़ा थाना इलाके के छोहरी निवासी पीड़िता को थाने में न्याय नहीं मिल रहा था. पुलिसवाले कई दिनों तक टीआई के नहीं होने का हवाला देते हुए बार-बार पीड़िता को थाने से वापस भेज दे रहे थे. घटना की शिकायत के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं किया गया.

समझौता करने बनाया गया दबाव

इतना ही नहीं पीड़िता को लगातार आरोपी से समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा था. जिससे पीड़िता मानसिक तनाव से गुजर रही थी. इसलिए मंगलवार को पीड़िता अनूपपुर पुलिस अधीक्षक समक्ष जाकर न्याय के लिए गुहार लगाई.

क्या है पूरा मामला ?

पीड़िता ने आवेदन के माध्यम से एसपी अखिल पटेल को बताया कि 18 सितंबर 2021 को मोहल्ले वालों के साथ गणेश विसर्जन करने ट्रैक्टर के माध्यम से सोन नदी गए थे. वहां पर नीरज सिंह ने उसके साथ छेड़छाड़ की. अन्य लड़कियों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. इसके बाद जब सब लोग वापस आने लगे, तब खर्राटोला में नीरज अपने भाई, मामा पुरुषोत्तम, अंगद सिंह समेत करीब 15 से 20 अन्य साथियों के साथ हाथ में डंडा लेकर ट्रैक्टर को रुकवा लिया. ड्राइवर रमेश सिंह को पकड़कर नीचे उतार दिया.

दोबारा की छेड़छाड़ और मारपीट

इसके अलावा ट्रैक्टर में बैठे लोगों के साथ डंडे से मारपीट करने लगे. महिलाओं के साथ फिर छेड़छाड़ कर अभद्र गाली गलौज किया. किसी प्रकार से अपनी जान बचा कर वहां से भागे. फिर भी वो दोस्तों के साथ पीछा कर दोबारा धुरवासिन में ट्रैक्टर ड्राइवर का और बाकी लोगों के साथ मारपीट की गई. किसी तरह से वहां से अपनी जान बचाकर घर पहुंचे.

एसपी ने जल्द न्याय का दिलाया भरोसा

एसपी अखिल पटेल ने पूरे मामले में तत्काल भालूमाड़ा थाने को फोन किया. उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिससे उम्मीद जगी है कि पीड़िता को जल्द ही न्याय मिलेगा. दोषियों पर कार्रवाई होगी. खैर यह तो आने वाला समय ही बताएगा की क्या कुछ कार्रवाई होती है.

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन