: युवती की आंख में मारी गोली, मौत: MP में पार्टी से घर जाने की जिद कर रही थी, दोस्त ने धमकाया, फिर बंदूक से फायर कर दिया
MP CG Times / Fri, Mar 21, 2025
MP Indore party girl shot in the eye, death: एमपी के इंदौर में एक युवती की आंख में गोली लग गई। उसे उसके दोस्त घायल अवस्था में बॉम्बे अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने घटना के बारे में पूछा तो वे घरवालों को बुलाने की बात कहकर भाग गए। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।
घटना गुरुवार रात 3.30 बजे महालक्ष्मी नगर में हुई। लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि युवती की पहचान ग्वालियर निवासी भावना सिंह (24) के रूप में हुई है। कुछ युवक उसे दोपहर करीब 3:45 बजे अस्पताल लेकर आए। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
शराब पार्टी के बाद चली गोली
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि युवती के दोस्त महालक्ष्मी नगर में किराए पर रहते हैं। वे शराब पार्टी कर रहे थे। युवती लड़कों के साथ थी। वह पार्टी से घर जाने की जिद कर रही थी। इस पर उसके दोस्त आशु ने उसे गोली मारने की धमकी दी। इस दौरान आशु की पिस्टल से फायर हो गया। गोली भावना की आंख में लगी।
छात्र के सिर पर चप्पल रखकर उससे कहलवाया- लव जिहाद पाप है: MP में छेड़छाड़ के आरोप में नाबालिग से मारपीट, वीडियो वायरल
चाबी के चेन से पुलिस को मिला सुराग
गोली लगने के बाद जब लड़की के दोस्त उसे अस्पताल ले गए तो वे अपनी चाबी का चेन वहीं भूल गए। इस पर आरआर बिल्डिंग का पता लिखा था। इसके आधार पर पुलिस उन तक पहुंची। पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। इनमें आरोपी रात को बिल्डिंग से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। यहां 5 युवकों ने मकान किराए पर लिया था। इनमें से दो युवक निजी कंपनी में काम करते थे।
रेंट एग्रीमेंट से युवकों की पहचान
पुलिस ने मकान मालिक दीपक को मौके पर बुलाकर पूछताछ की। उसने बताया कि दलाल के जरिए मकान 5 युवकों को 35 हजार रुपये महीने पर किराए पर दिया था। इनमें से दो नौकरीपेशा हैं। जबकि बाकी तीन छात्र हैं। मकान मालिक ने युवकों के नाम से बना रेंट एग्रीमेंट पुलिस को सौंप दिया। रेंट एग्रीमेंट पीयूष अवस्थी के नाम से हुआ था। ये लड़के दतिया, ग्वालियर और सतना के रहने वाले हैं।
युवक उसे किराए की कार में लेकर आए थे
डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के अनुसार आरोपी भावना सिंह को किराए की कार में अस्पताल लेकर गए थे। आरोपी कार को निपनिया में छोड़कर चले गए थे। उस पर खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस ने कार मालिक जतिन जायसवाल को बुलाया। उसने बताया कि उसने कार आशु यादव को किराए पर दी थी। आशु दतिया का रहने वाला है।
पीयूष समेत तीन से पूछताछ, आशु की तलाश
युवती भावना की मौत के मामले में पुलिस पीयूष और उसके दो साथियों से पूछताछ कर रही है। वहीं, इस मामले में दतिया के आशु यादव और एक अन्य की तलाश की जा रही है। भावना आशु की सहेली है। वह उससे मिलने आती थी। आंख के पास देसी तमंचे से गोली चल गई। इसमें उसकी मौत हो गई।
डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि...
आंख में गोली लगने से घायल युवती भावना सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। जांच में 4-5 युवकों के नाम सामने आए हैं। तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि बाकी दो की तलाश की जा रही है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
शराब पार्टी के बाद चली गोली
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि युवती के दोस्त महालक्ष्मी नगर में किराए पर रहते हैं। वे शराब पार्टी कर रहे थे। युवती लड़कों के साथ थी। वह पार्टी से घर जाने की जिद कर रही थी। इस पर उसके दोस्त आशु ने उसे गोली मारने की धमकी दी। इस दौरान आशु की पिस्टल से फायर हो गया। गोली भावना की आंख में लगी।
छात्र के सिर पर चप्पल रखकर उससे कहलवाया- लव जिहाद पाप है: MP में छेड़छाड़ के आरोप में नाबालिग से मारपीट, वीडियो वायरल
चाबी के चेन से पुलिस को मिला सुराग
गोली लगने के बाद जब लड़की के दोस्त उसे अस्पताल ले गए तो वे अपनी चाबी का चेन वहीं भूल गए। इस पर आरआर बिल्डिंग का पता लिखा था। इसके आधार पर पुलिस उन तक पहुंची। पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। इनमें आरोपी रात को बिल्डिंग से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। यहां 5 युवकों ने मकान किराए पर लिया था। इनमें से दो युवक निजी कंपनी में काम करते थे।
रेंट एग्रीमेंट से युवकों की पहचान
पुलिस ने मकान मालिक दीपक को मौके पर बुलाकर पूछताछ की। उसने बताया कि दलाल के जरिए मकान 5 युवकों को 35 हजार रुपये महीने पर किराए पर दिया था। इनमें से दो नौकरीपेशा हैं। जबकि बाकी तीन छात्र हैं। मकान मालिक ने युवकों के नाम से बना रेंट एग्रीमेंट पुलिस को सौंप दिया। रेंट एग्रीमेंट पीयूष अवस्थी के नाम से हुआ था। ये लड़के दतिया, ग्वालियर और सतना के रहने वाले हैं।
युवक उसे किराए की कार में लेकर आए थे
डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के अनुसार आरोपी भावना सिंह को किराए की कार में अस्पताल लेकर गए थे। आरोपी कार को निपनिया में छोड़कर चले गए थे। उस पर खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस ने कार मालिक जतिन जायसवाल को बुलाया। उसने बताया कि उसने कार आशु यादव को किराए पर दी थी। आशु दतिया का रहने वाला है।
पीयूष समेत तीन से पूछताछ, आशु की तलाश
युवती भावना की मौत के मामले में पुलिस पीयूष और उसके दो साथियों से पूछताछ कर रही है। वहीं, इस मामले में दतिया के आशु यादव और एक अन्य की तलाश की जा रही है। भावना आशु की सहेली है। वह उससे मिलने आती थी। आंख के पास देसी तमंचे से गोली चल गई। इसमें उसकी मौत हो गई।
डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि...
आंख में गोली लगने से घायल युवती भावना सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। जांच में 4-5 युवकों के नाम सामने आए हैं। तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि बाकी दो की तलाश की जा रही है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन