नौकरी की तलाश में आई और कफन में लिपट कर गई
युवक से दोस्ती हुई, बेहतर जिंदगी की आस में भोपाल आई. नौकरी की तलाश की और अपनी जिंदगी खत्म कर ली. यह कहानी है ग्वालियर की रहने वाली 27 साल की युवती की, जिसने बीकाॅम किया, इसके बाद पीजीडीसीए और ब्यूटीशियन का कोर्स भी किया, उसे अपने पैरों पर खड़ा होना था, आगे बढ़ना था. इसी का फायदा उठाया ग्वालियर के दिनेश दुबे ने, उसने युवती को अच्छी जाॅब का लालच दिया.
अगस्त माह में भोपाल लेकर आ गया, लेकिन अगले कुछ समय में ही उसके सपने चकनाचूर हो गए, उसे न बेहतर जाॅब मिली और न ही बेहतर जिंदगी. आखिरकार उसने मौत को गले लगा लिया. मृतका के पिता ने सुसाइड के लिए युवक को जिम्मेदार ठहराया है. एमपी नगर थाने के टीआई सुधीर अरजरिया के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है, आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है.
कोचिंग से जोड़ी रकम, फ्राॅड की शिकार हुई तो दे दी जान

एक साल में 718 युवतियों ने की आत्महत्या
मध्यप्रदेश में पिछले साल 718 महिलाओं ने आत्महत्याएं की हैं, आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो सुसाइड करने वालों में 60 फीसदी 35 साल तक की युवतियां ही हैं, भोपाल में साल 2020 में युवतियों के सुसाइड के मामले सामने आए थे, जबकि इंदौर में 36, जबलपुर में 21, ग्वालियर में 24 और उज्जैन में 16 युवतियों ने आत्महत्या की थी.