जुर्मस्लाइडर

मर्डर, सुसाइड और जुर्म: गमछे से बहू का गला घोंटा, पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, फिर कमरे में जाकर कर लिया ये काम…

जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र के कंजई गांव में गुरुवार को जेठ ने बहू की गमछे से गला घोंट कर हत्या कर दी. बहू का कत्ल करने के बाद उसने फंदा लगाकर खुद भी आत्महत्या कर ली. (Jabalpur Murder Suicide) इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है.

बहू की हत्या करने के बाद जब उसकी पत्नी कमरे में आई तो उसने पत्नी पर भी चाकू से वार किए. पत्नी को मरा हुआ समझकर छोड़ दिया और फिर खुद ने भी फंदे से झूलकर जान दे दी. सिहोरा एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के मुताबिक ग्राम कंजई से सूचना मिली थी, कि (Jabalpur Murder Suicide) कंजई गांव के रहने वाले 40 साल के महेंद्र पटेल ने घर के कमरे में फांसी लगा ली.

 

इसे भी पढ़ें: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस की छापेमारी में 4 युवती और 2 युवक गिरफ्तार, कुछ संदिग्ध हालत में भी मिले

उसके बाजू वाले कमरे में उसकी बहू रोशनी पटेल और उसकी पत्नी नंदिनी खून से लथपथ पड़े हैं . पुलिस पहुंची तो वहां बहू की लाश पड़ी थी. बुरी तरह जख्मी नंदिनी को इलाज के लिए गंभीर हालत में जबलपुर भेजा गया.

पत्नी पर चाकू से किए 8-10 वार
पुलिस के मुताबिक रोशनी के गले पर गमछे से गला घोंटने के निशान मिले हैं. पुलिस ने गमछा भी (Jabalpur Murder Suicide) बरामद कर लिया है. पत्नी के शरीर पर पति ने 8 से 10 वार किए. जिससे कमरे में खून ही खून फैला पड़ा था. पुलिस ने कमरे से से वो चाकू भी बरामद कर लिया है, जिससे नंदिनी पर वार किए थे.

इसे भी पढ़ें: सेक्स की आड़ में कत्ल: MP में युवक को रास्ते में रोक जिस्मानी संबंध बनाने की जिद पर अड़ी अजनबी युवती! फिर हुआ खूनी खेल…

पूरी घटना का जिम्मेदार मैं
महेंद्र के जेब से पुलिस को एक पेज का सुसाइड नोट(Suicide Note) मिला है. जिसमें उसने पत्नी के साथ आए दिन होने वाले विवाद की बात लिखी है. साथ ही कत्ल की जिम्मेदारी भी खुद ली है. फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट की जांच में लगी है.

इसे भी पढें: MP में साधू की समाधि लीला ! गाजे-बाजे के साथ समाधि ले रहे थे 105 साल के पप्पड़ बाबा, फिर पुलिस ने किया ये काम

परिवारवाले गए हुए थे बाहर
मृतक महिंद्र का छोटा भाई गोल्डी उर्फ केशव पटेल अपने पिता सखाराम और महेंद्र के बेटे आदि पटेल को लेकर जबलपुर में डॉक्टर के यहां इलाज कराने गए थे. महेंद्र की मां चमेली और छोटी बहन नीतू कटनी गए हुए थे. घटना की जानकारी लगने के बाद यह सभी लोग गांव पहुंचे.

चार माह पहले ही हुई थी गोल्डी की शादी
जानकारी के मुताबिक महेंद्र के छोटे भाई गोल्डी और केशव पटेल की शादी करीब 4 महीने पहले ही हुई थी. विदा होने के बाद वो दूसरी बार ही अपनी ससुराल आई थी.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

Show More
Back to top button