Logo
Breaking News Exclusive
Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां पार्किंग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदला, वायरल वीडियो ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, जिस मंदिर में शादी की, उसी पेड़ से एक ही फंदे पर लटके मिले, रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे युवक के पैरों के चीथड़े उड़े, मौके पर ही मौत, बाइक भी जलकर खाक 7 साल के बच्चे की मौत, 14 साल के नाबालिग ने की फायरिंग 60वें जन्मदिन पर सितारों ने लुटाया प्यार, पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को मिलेगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का तोहफा 21 करोड़ फीस और रवैये पर प्रोड्यूसर भड़के; बोले– लीगल एक्शन लेंगे ‘तू मुझे धोखा दे रही है’ कहकर झगड़ा-करता था, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव 2 लोगों की मौत, हाईवे पर चक्काजाम, आरोपी गिरफ्तार, BJP ने किया निष्कासित Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां पार्किंग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदला, वायरल वीडियो ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, जिस मंदिर में शादी की, उसी पेड़ से एक ही फंदे पर लटके मिले, रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे युवक के पैरों के चीथड़े उड़े, मौके पर ही मौत, बाइक भी जलकर खाक 7 साल के बच्चे की मौत, 14 साल के नाबालिग ने की फायरिंग 60वें जन्मदिन पर सितारों ने लुटाया प्यार, पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को मिलेगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का तोहफा 21 करोड़ फीस और रवैये पर प्रोड्यूसर भड़के; बोले– लीगल एक्शन लेंगे ‘तू मुझे धोखा दे रही है’ कहकर झगड़ा-करता था, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव 2 लोगों की मौत, हाईवे पर चक्काजाम, आरोपी गिरफ्तार, BJP ने किया निष्कासित

: कार चालक की पिटाई का VIDEO: तेज रफ्तार कार ने बाइक मारी टक्कर, गुस्साए लोगों ने दौड़ा कर पकड़ा, जमकर की पिटाई

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में तेज रफ्तार करने पहले बाइक को ठोक दिया। रोकने गए युवक की जान की परवाह किए बगैर कार 2 किमी तक दौड़ाया। कार रुकी तो चालक की धुनाई हो गई। राजिम पुलिस ने चालक को धुनने वाले 7 लोगों के खिलाफ बलवा व मारपीट के अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष से लिखित शिकायत नहीं आई है, इसलिए चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मामले का वीडियो वायरल हो रहा है।

रविवार करीबन 11 बजे नवापारा के पास कार क्रमांक सीजी 12 ए एन 7468 ने बाइक सवार लोगो को ठोकर मार दिया।आसपास मौजूद लोगों ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो रुका नहीं। उस कार को रोकते हुए दिख रहे एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे कार का पीछा करते बाइक सवार दिख रहे हैं। लापरवाह चालक आपाधापी में भागते भागते सड़क किनारे एक महिला को भी ठोकर मार दिया। राजिम पूल के आगे कार की स्पीड धीमी हुई तो बाइक से नीचे उतर कर भी युवक कार को रोकने की कोशिश करते दिख रहे हैं। इस बीच एक युवक कार के बोनट पर भी आ जाता है। पीछे बाइक सवार कार को रोकने की कोशिश करते हैं। राजिम पेट्रोल पंप के पास कार किसी तरह रुकने के बाद चालक की धुनाई भी करते देखा जा सकता है। पुलिस के कस्टडी में भी लापरवाह चालक के खिलाफ फूटा गुस्सा दिख रहा है, लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस ने अब तक कार चालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। पिटाई करने वाले 7 के खिलाफ 6 धाराओं के तहत मामला दर्ज पूरा मामला राजिम थाना क्षेत्र का था। कूम्हारी निवासी कार चालक ऋत्विक धनगढ़ के शिकायत पर पुलिस ने योगेश साहू समेत 6 अन्य के खिलाफ आईपी की धारा 147, 149, 294, 323, 427, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। चालक ने अपनी शिकायत में बताया कि वह सेल्फ इंप्लाय है ओर कोपरा आ रहा था। राजिम के पास पहुंचते उसके गाड़ी से विपरीत दिशा में आने वाली गाड़ी घसीटा गया।जिसके बाद उसे योगेश साहू समेत अन्य ने गाली गलौज कर पिटाई कर दी। युवक ने नवापारा में हुए हादसे को लेकर रास्ते में मारे टक्कर व बोनट से घसीट लेने की बात का जिक्र तक नहीं की। मामले में एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने कहा की अब दूसरे पक्ष के लोगो की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। कल हम पता साजी करते रहे, लेकिन चालक के विरूद्ध कोई नहीं पहुंचा। चालक के शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।मामले में विवेचना जारी है। देखिए VIDEO [video width="848" height="480" mp4="https://mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2023/09/VID-20230911-WA0009.mp4"][/video] [video width="848" height="480" mp4="https://mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2023/09/VID-20230911-WA0010.mp4"][/video] Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन