दोस्त को मार डाला, लाश के पास रोता रहा : Raipur में घसीट-घसीटकर रॉड से पीटा, हॉस्पिटल ले गया, बोला-ठंडा भजिया लेकर आया था
राजधानी रायपुर में डेयरी कर्मचारी ने अपने दोस्त को रॉड से वारकर मार डाला (Raipur Brutal Murder Case)। शराब पीने के बाद ठंडा भजिया लाया है बोलकर मारपीट की (Alcohol Fueled Crime)। घसीट-घसीटकर लात-घूसों से पीटा (Violent Assault)। मर्डर के बाद लाश के पास रोता रहा (Accused Crying Beside Dead Body)। वारदात CCTV कैमरे में कैद हुई है (CCTV Footage Viral)। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है (Khamhardih Police Station)。
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम दुर्गेश धृतलहरे (27) है (Victim Identified)। वहीं मर्डर करने वाले का नाम सन्नी साहू है (Accused Sunny Sahu)。 सन्नी साहू ने पहले दुर्गेश धृतलहरे को जमीन पर पटका (Physical Assault)। इसके बाद चाकू मारा, फिर लात-घूसों से पीटा (Knife Attack)। बेरहमी से पिटाई से दुर्गेश धृतलहरे खून से लथपथ दिखाई दे रहा है (Blood Soaked Scene)。
जानिए क्या है पूरा मामला? (Raipur Murder Case Details)
दरअसल, मंगलवार (23 दिसंबर) की रात दुर्गेश सतनामी और सन्नी साहू ने डेयरी के कमरे में बैठकर शराब पी (Liquor Party Turned Violent)। शराब पीने के बाद दुर्गेश भजिया लेकर आया, लेकिन भजिया ठंडा था (Cold Snacks Trigger)। इसे लेकर सन्नी विवाद करने लगा (Minor Dispute Turns Fatal)। सन्नी ने ठंडा भजिया लेकर आया है बोलकर रॉड से वार कर दिया (Iron Rod Attack)。
इस दौरान दोनों के बीच बहस हुई (Argument Escalates)। गुस्से में सन्नी ने दुर्गेश को लात-घूंसे से भी पीटा (Beating Caught on Camera)। इसके बाद रॉड से फिर मारा (Repeated Assault)।
नशे में रॉड से ज्यादा चोट लग जाने की वजह से दुर्गेश बेहोश होकर गिर गया (Unconscious Victim)। दुर्गेश खून से सन चुका था (Severe Injuries)। सन्नी अपने दोस्त को उठा रहा था, लेकिन वह नहीं उठ रहा था (Critical Condition)。
इसके बाद सन्नी अपने दोस्त दुर्गेश को इलाज के लिए मेकाहारा लेकर पहुंचा (Mekahara Hospital Raipur), लेकिन डॉक्टर्स ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया (Declared Dead)। वहीं सन्नी अपने दोस्त की लाश के पास बैठकर रोता रहा (Emotional Breakdown)। वह अपने दोस्त को मारने को लेकर पश्चाताप कर रहा था (Crime Regret)。
वारदात के बारे में कैसे पता चला (How Police Got Information)
खम्हारडीह पुलिस के अनुसार, मंगलवार (23 दिसंबर) रात एक बजे साहू दूध डेयरी कचना के संचालक चिंटू साहू ने पुलिस को सूचना दी (Police Control Room Call)।
उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी दुर्गेश और सन्नी साहू गायब हैं (Missing Employees)। कमरे में खून पड़ा हुआ है (Blood Stains Found)। घसीटने के निशान हैं (Dragging Marks)。
डेयरी संचालक की सूचना पर खम्हारडीह पुलिस फौरन मौके पर पहुंची (Police Reached Spot)। वारदात स्पॉट से दुर्गेश की डेडबॉडी मिली (Dead Body Recovered)।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा (Postmortem Procedure)। वहीं CCTV फुटेज देखने के बाद आरोपी सन्नी साहू के खिलाफ FIR दर्ज की (FIR Registered)। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई (Manhunt Launched)。
पुलिस ने मेकाहारा से आरोपी को पकड़ा (Accused Arrested)
खम्हारडीह पुलिस ने बताया कि आरोपी सन्नी साहू को पकड़ने के लिए उससे संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी (Police Raids)। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मेकाहारा के पास है (Tip-off Received)। पुलिस की टीम फौरन मेकाहारा पहुंची (Swift Action)। यहां से सन्नी साहू को पकड़ा है (Accused Arrested)。
इस दौरान आरोपी सन्नी ने बताया कि शराब पीने के दौरान दुर्गेश से बहस हो गई थी (Drunken Argument)। बहस के दौरान मारपीट शुरू हुई (Fight Turned Murder)। इसके बाद दुर्गेश को रॉड से मार दिया (Murder Weapon Rod)। जुर्म स्वीकार करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया (Confession)। कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है (Judicial Custody)。
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन