: Raipur Hatkeshwarnath Dham: सावन में भगवान शिव बुलाते हैं हटकेश्वरनाथ धाम, बनाते हैं हर बिगड़े काम
Raipur Hatkeshwarnath Dham: सावन सोमवार से शुरू होने जा रहा है। रायपुर के हटकेश्वरनाथ धाम में सावन पर भक्तों का मेला लगता है। यहां भोलेनाथ की महिमा इतनी निराली है कि जो भी यहां आता है अपनी मनोकामना पूरी करके लौटता है।
Raipur Hatkeshwarnath Dham: मंदिर को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं। लोगों का मानना है कि अगर कोई भक्त सावन में यहां आकर भोलेनाथ का अभिषेक करता है तो उसके जीवन से संकट खत्म हो जाते हैं। [caption id="attachment_53177" align="alignnone" width="608"]
Raipur Hatkeshwarnath Dham[/caption]
इस सावन में आइए हटकेश्वरनाथ धाम जाएं
Raipur Hatkeshwarnath Dham: सावन का पावन महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। सावन का महीना 19 अगस्त को खत्म होगा। 2024 के सावन में सबसे खास बात यह है कि सावन की शुरुआत सोमवार से होगी और सावन का महीना खत्म भी सोमवार को ही होगा। ऐसे में हटकेश्वरनाथ धाम में सावन महीने को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।सावन सोमवार से शुरू हो रहा
Raipur Hatkeshwarnath Dham: इस बार सावन सोमवार से शुरू हो रहा है। इस सावन का समापन सोमवार को ही होगा। सावन पर भक्त पूर्व दिशा से मंदिर में प्रवेश करेंगे। श्रद्धालु मंदिर के दक्षिणी द्वार से बाहर निकलेंगे।दूध, दही, फूल और पूजन सामग्री चढ़ाएंगे
Raipur Hatkeshwarnath Dham: शनिवार, रविवार और सोमवार को भारी भीड़ होने के कारण श्रद्धालु अरघ के माध्यम से दूध, दही, फूल और पूजन सामग्री चढ़ाएंगे, जो सीधे गर्भगृह में शिवलिंग तक पहुंचेगी। Raipur Hatkeshwarnath Dham: गर्भगृह का आकार छोटा होने के कारण हर श्रद्धालु को अंदर ले जाना मुश्किल है। ऐसे में सभी तरह की पूजन सामग्री अरघा के माध्यम से दी जाएगी।दुकानदारों को रहता है श्रद्धालुओं का इंतजार
Raipur Hatkeshwarnath Dham: खारुन नदी के तट पर स्थित हटकेश्वरनाथ धाम का यह मंदिर बहुत ही प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर है। इस मंदिर के आसपास 40 दुकानें स्थायी रूप से लगती हैं। पुन्नी मेला, महाशिवरात्रि और सावन माह में दूसरे जिलों से भी दुकानदार यहां अपनी दुकानें सजाते हैं। दुकानदारों का कहना है कि उन्हें हर साल सावन का इंतजार रहता है। [caption id="attachment_53176" align="alignnone" width="1024"]
Chhattisgarh Shiv Bhagwan[/caption]
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में छात्रावास की छात्रा गर्भवती: अधीक्षिका ने भेजा घर, परिजनों ने कराया गर्भपात, FIR भी नहीं कराई, सस्पेंड
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ किसान फसल बीमा योजना: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत भरिए फार्म, नुकसान होने पर मिलेंगे लाखों रुपए !
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव MMS कांड: MLA बोले- राजेश मूणत केस की तरह हो CBI जांच, जानिए पुलिस से क्या बोले ?
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन