: Korba: लेमरू के जातापहाड़ में मिला नरकंकाल, कुछ दिन पहले लापता हुए व्यक्ति के परिजनों ने की शिनाख्त
लेमरू क्षेत्र में मिला नरकंकाल - फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
लेमरू पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाता पहाड़ इलाके में एक नरकंकाल मिला है। आसपास के लोगों ने इसे देखा तो पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को जब्त कर लिया। चर्चा है कि मृतक इसी क्षेत्र का व्यक्ति है जो कुछ दिन पहले लापता हुआ था। परिजनों ने मौके पर मिले कपड़े के आधार पर उसकी पहचान की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि लेमरू इलाके में सुबह बकरी चराने गए ग्रामीणों की नरकंकाल पर नजर पड़ी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने नरकंकाल को जब्त कर लिया। कंकाल की फॉरेंसिक एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी।
बताया जा रहा है लेमरू निवासी गनपत बैगा पिछले दो माह से लापता था और परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। मृतक के परिजन कपड़ों के आधार पर पहचान कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन