Logo
Breaking News Exclusive
कुछ लोगों ने शिविर में घुसने की कोशिश की थी, 'योगी जिंदाबाद' के नारे लगाए सेशन कोर्ट ने पलटा CBI लोअर कोर्ट का फैसला, सभी आरोपियों के खिलाफ चलेगा केस, रिव्यू पिटिशन मंजूर सोशल मीडिया पर उठे सवाल, यूजर्स बोले- हेलमेट लगेगा तो बाहुबली का चांद का मुखड़ा नहीं दिखेगा, अब मंत्रीजी पर कौन करेगा का ट्रैक्टर के इंजन पर सवार थीं मां और तीन बेटियां, बैल को बचाने के दौरान हुआ हादसा भाई का आरोप- धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया, 5 छात्राओं पर FIR; CCTV फुटेज आया सामने पत्नी बोली- पति का शव कुएं में सड़ता रहा, पुलिस कहती रही- लड़की लेकर भाग गया चलती कारों में लटककर युवाओं ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल डिलीवरी के बाद 15 हजार नहीं दे पाए, तो आदिवासी महिला-बच्चों को निजी अस्पताल ने बनाया हॉस्टेज, मीडिया पहुंची तो खुला दो समुदायों के बीच तनाव, 15 आरोपी गिरफ्तार, बाजार बंद शहडोल में मां काम पर गई थी, अकेली पाकर वारदात, कुछ लोगों ने शिविर में घुसने की कोशिश की थी, 'योगी जिंदाबाद' के नारे लगाए सेशन कोर्ट ने पलटा CBI लोअर कोर्ट का फैसला, सभी आरोपियों के खिलाफ चलेगा केस, रिव्यू पिटिशन मंजूर सोशल मीडिया पर उठे सवाल, यूजर्स बोले- हेलमेट लगेगा तो बाहुबली का चांद का मुखड़ा नहीं दिखेगा, अब मंत्रीजी पर कौन करेगा का ट्रैक्टर के इंजन पर सवार थीं मां और तीन बेटियां, बैल को बचाने के दौरान हुआ हादसा भाई का आरोप- धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया, 5 छात्राओं पर FIR; CCTV फुटेज आया सामने पत्नी बोली- पति का शव कुएं में सड़ता रहा, पुलिस कहती रही- लड़की लेकर भाग गया चलती कारों में लटककर युवाओं ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल डिलीवरी के बाद 15 हजार नहीं दे पाए, तो आदिवासी महिला-बच्चों को निजी अस्पताल ने बनाया हॉस्टेज, मीडिया पहुंची तो खुला दो समुदायों के बीच तनाव, 15 आरोपी गिरफ्तार, बाजार बंद शहडोल में मां काम पर गई थी, अकेली पाकर वारदात,

कपड़े उतार कर नाची डांसर, स्तन भी खोलकर दिखाए : गरियाबंद में SDM ने लुटाए पैसे, VIDEO भी बनाए, KISS लेने वाले पुलिसकर्मी लाइन अटैच

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक मनोरंजन कार्यक्रम में Obscene Dance Show और Adult Entertainment किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उरमाल में आयोजित 6 दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम में महिलाएं Semi-Nude Dance Performance करती रहीं और वहां मौजूद रसूखदार लोग खुलेआम Cash Showering करते नजर आए। इस पूरे मामले का Viral Video अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

बताया जा रहा है कि यह पूरा कार्यक्रम जिला प्रशासन की Official Permission के बाद हुआ था। अश्लील डांस के दौरान मैनपुर SDM तुलसी दास भी मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने अपने मोबाइल में Adult Dance Video Recording भी की। 10 जनवरी को मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने एक्शन लेते हुए 2 पुलिस कर्मियों को Line Attached कर दिया है। यह पूरा मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है।

अब जानिए पूरा मामला (Full Case Details)

जिले के उरमाल गांव में युवा समिति द्वारा 6 दिवसीय ओपेरा का आयोजन किया गया था। मनोरंजन के नाम पर इस Live Dance Show के लिए 29 दिसंबर 2025 को मैनपुर एसडीएम तुलसी दास से Written Permission ली गई थी।

कार्यक्रम में ओडिशा के कटक स्थित जय दुर्गा ओपेरा से Bar Dancers को बुलाया गया था। इन डांसरों ने मंच पर कपड़े उतार कर Obscene Performance दी। 8, 9 और 10 जनवरी को यह Adult Dance Program निर्धारित था, जिसके लिए पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर Public Promotion किया गया था।

Bar Dancer Fees और Ticket Pricing

बार डांसरों की एक दिन की Performance Fees करीब 60 हजार रुपये तय थी। वहीं दर्शकों के लिए Entry Ticket 200 से 400 रुपये तक रखा गया था। आयोजन समिति को रोजाना करीब 1.20 लाख रुपये खर्च करने पड़ रहे थे, जबकि अतिरिक्त Special Dancers के लिए अलग से भुगतान किया जा रहा था।

कार्यक्रम में एसडीएम, कई पुलिस कर्मी और गांव के रसूखदार लोग अलग-अलग दिन शामिल हुए। सामने आए Viral Footage में लोग महिलाओं के साथ Indecent Behaviour करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एक वीडियो में SDM खुद Mobile Video Recording करते नजर आते हैं, जबकि दूसरे वीडियो में दो पुलिसकर्मी महिलाओं को खुलेआम किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस Police Misconduct के बाद दोनों को लाइन अटैच किया गया।

SDM के लिए Reserved Seat

8 जनवरी को कार्यक्रम में भारी भीड़ रही। 9 जनवरी को एसडीएम मरकाम खुद इस Live Adult Show में शामिल हुए। आयोजकों ने उनके लिए Front Row Reserved Seat रखी थी। रात 11 बजे से सुबह 3 बजे तक लगातार Obscene Dance Performance चलता रहा।

Money Shower और अश्लील हरकतें

स्टेज पर डांसर Semi-Nude Condition में परफॉर्म कर रही थीं। पंडाल के अंदर माहौल पूरी तरह बेकाबू था। अफसर, पुलिस और जनप्रतिनिधि महिलाओं पर Money Throwing करते रहे और कई लोग उन्हें पास बुलाकर Sexually Inappropriate Behaviour करते नजर आए।

10 जनवरी को जैसे ही ये सारे Viral Clips सामने आए, पुलिस हरकत में आई और दो कर्मियों को Line Attach कर दिया गया।

Organizers Arrested

देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। 10 जनवरी को मिली Written Complaint के आधार पर आयोजक देवेंद्र राजपूत, गोविंद देवांगन, नरेंद्र साहू और हसन डाडा के खिलाफ BNS Section 296 (3)(5) के तहत केस दर्ज कर Arrest किया गया और बाद में उन्हें Bail पर छोड़ा गया।

SDM पर कार्रवाई की मांग तेज

हालांकि आयोजन को 10 जनवरी तक की अनुमति दी गई थी, लेकिन उसी दिन प्रशासन ने इसे बंद करवा दिया। गांव के एक स्थानीय युवक ने थाने में शिकायत देकर SDM पर भी Official Action की मांग की है। अब यह मामला पूरे जिले में Political and Administrative Controversy बन चुका है।

देखिए ये तस्वीरें....

शेयर

मैनपुर एसडीएम तुलसी दास बार डांसरों का वीडियो बनाते नजर आए।

बार डांसर से किस लेने वाले 2 पुलिस कर्मी लाइन अटैच।

कार्यक्रम में डांसर ने अपने कपड़े उतार दिए।

वीडियो में एक महिला ने खुद को ओडिशा की सनी लियोनी बताते हुए इनवाइट कर रही है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन