'BJP-RSS ने हिंदू खतरे में होने का डर दिखाकर जीते चुनाव' : कथावाचक प्रदीप मिश्रा-धीरेंद्र शास्त्री अब टोटके बता रहे, पूर्व CM भूपेश बघेल ने बोला हमला
MP CG Times / Mon, Dec 22, 2025
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी, RSS और चर्चित कथावाचकों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में कभी हिंदू खतरे में नहीं था, लेकिन जब से BJP और RSS सत्ता में आई हैं, तब से “हिंदू खतरे में है” का डर दिखाकर तीन बार चुनाव जीते गए हैं।
भूपेश बघेल यह बयान अखिल भारतीय एससी-एसटी-ओबीसी संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा शंकर नगर में आयोजित संविधान पर्व एवं राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आज न अनुसूचित जाति, न जनजाति, न पिछड़ा वर्ग और न ही अल्पसंख्यक खतरे में हैं। केवल डर फैलाकर राजनीति की जा रही है।

मुगलों के दौर में भी हिंदू खतरे में नहीं था
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी की लड़ाई के समय भी हिंदू खतरे में नहीं था। मुगलों, सुल्तानों और मुस्लिम शासकों के शासनकाल में भी हिंदुओं को कोई खतरा नहीं था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि RSS-BJP के सत्ता में आने के बाद ही “हिंदू खतरे में है” की राजनीति शुरू हुई और अब यही लोग खुद को हिंदू नहीं, बल्कि सनातनी कहने लगे हैं।
कथावाचक भगवान नहीं, टोटके बता रहे
भूपेश बघेल ने कथावाचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश में पं. प्रदीप मिश्रा और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जैसे कथावाचक आ रहे हैं, जो भगवान शिव या हनुमान के बारे में नहीं बताते, बल्कि टोटके और अंधविश्वास फैलाते हैं।
उन्होंने कहा कि समाज जितना पढ़ा-लिखा हो रहा है, उतना ही अंधविश्वास की ओर बढ़ रहा है, जबकि आम लोग इन कथावाचकों से ज्यादा जानते हैं कि पूजा-पाठ कैसे होता है।
श्रद्धालुओं का पता नहीं, महाराजों की हालत सुधरी
बघेल ने कहा कि श्रद्धालु वहां भारी रकम चढ़ाते हैं, लेकिन उनकी स्थिति सुधरी या नहीं, इसका कोई पता नहीं है। हां, इन कथावाचकों की हालत जरूर बेहतर हो गई है। उन्होंने कहा कि हमारे महापुरुषों ने समाज को अंधविश्वास से बाहर निकाला था, लेकिन आज उसे फिर पीछे धकेला जा रहा है।
सर्वे पर तंज- यह BJP का डर है
अपने नाम पर कराए जा रहे सर्वे को लेकर भी भूपेश बघेल ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई गलती की है तो कानून और कोर्ट अपना काम करेंगे। सर्वे कराना इस बात का संकेत है कि BJP डर में है। उन्होंने साफ कहा कि डराने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन