: नई बाइक पर थूकने पर पड़ोसी को मार डाला: आरोपी ने कहा- वो मेरी ज्यादा सैलरी से नाराज था, हंसिया से काट-डाला
Chhattisgarh Raipur Neighbour killed with a sickle: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक युवक ने पड़ोसी की नई बाइक पर थूकने पर हंसिया से गला रेत दिया। आरोपी का कहना है कि वह मेरी ज्यादा सैलरी से नाराज था। जब उसने नई बाइक खरीदी तो उस पर थूक रहा था। इसलिए गुस्से में आकर उसने उसकी हत्या कर दी। मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है।
खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि मुरा गांव निवासी आरोपी मनोज साहू (20) और रंजीत साहू (48) पड़ोसी थे। दोनों जेसीबी चालक हैं। आज (बुधवार) सुबह करीब साढ़े सात बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों घर के सामने ही मारपीट करने लगे। मनोज गाली-गलौज करते हुए अपने घर से हंसिया लेकर आया और उस पर हमला कर दिया।
गले में पड़ा हंसिया, मौके पर मौत
आरोपी ने रंजीत की गर्दन पर दरांती से हमला किया। जिससे उसका गला कट गया। कंधे के पास भी हंसिया से हमला किया। हमले के बाद वह बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके शरीर से तेजी से खून बहने लगा। इस दौरान आरोपी घबराकर घर में घुस गया। जब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने कहा- उसे मेरी ज्यादा सैलरी से जलन होती थी
पुलिस ने जब आरोपी मनोज से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी सैलरी 17 हजार रुपए है। उसे कम सैलरी मिलती थी, इस बात से रंजीत चिढ़ा हुआ था। वह अक्सर गुस्से में मनोज से यह बात कहता था। इसके अलावा होली पर मनोज ने नई बाइक खरीदी थी। चिढ़कर रंजीत ने अचानक उसके सामने थूक दिया। यह बात मनोज को बुरी लगी।
[caption id="attachment_67889" align="alignnone" width="730"]
आरोपी[/caption]
रायपुर जेल से गैंग चलाने की इनसाइड स्टोरी: मैसेंजर ऐप से डील, हवालात से कारोबारी और जेलर को मारने की सुपारी, जानिए कौन है गैंगस्टर Aman Sahu ?
[caption id="attachment_67888" align="alignnone" width="730"]
मृतक[/caption]
चार बच्चों का पिता था रंजीत
पुलिस के मुताबिक रंजीत के चार बच्चे हैं। उस पर घर की पूरी जिम्मेदारी थी। वह घर की देखभाल कर रहा था। इसके अलावा आरोपी मनोज साहू भी खरोरा के वार्ड क्रमांक 6 में अपने माता-पिता के साथ रहता है। आरोपी अविवाहित है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी मनोज साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
गले में पड़ा हंसिया, मौके पर मौत
आरोपी ने रंजीत की गर्दन पर दरांती से हमला किया। जिससे उसका गला कट गया। कंधे के पास भी हंसिया से हमला किया। हमले के बाद वह बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके शरीर से तेजी से खून बहने लगा। इस दौरान आरोपी घबराकर घर में घुस गया। जब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने कहा- उसे मेरी ज्यादा सैलरी से जलन होती थी
पुलिस ने जब आरोपी मनोज से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी सैलरी 17 हजार रुपए है। उसे कम सैलरी मिलती थी, इस बात से रंजीत चिढ़ा हुआ था। वह अक्सर गुस्से में मनोज से यह बात कहता था। इसके अलावा होली पर मनोज ने नई बाइक खरीदी थी। चिढ़कर रंजीत ने अचानक उसके सामने थूक दिया। यह बात मनोज को बुरी लगी।
[caption id="attachment_67889" align="alignnone" width="730"]
आरोपी[/caption]
रायपुर जेल से गैंग चलाने की इनसाइड स्टोरी: मैसेंजर ऐप से डील, हवालात से कारोबारी और जेलर को मारने की सुपारी, जानिए कौन है गैंगस्टर Aman Sahu ?
[caption id="attachment_67888" align="alignnone" width="730"]
मृतक[/caption]
चार बच्चों का पिता था रंजीत
पुलिस के मुताबिक रंजीत के चार बच्चे हैं। उस पर घर की पूरी जिम्मेदारी थी। वह घर की देखभाल कर रहा था। इसके अलावा आरोपी मनोज साहू भी खरोरा के वार्ड क्रमांक 6 में अपने माता-पिता के साथ रहता है। आरोपी अविवाहित है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी मनोज साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन