Logo
Breaking News Exclusive
शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां

: नींबू चटाकर गर्भवती करता है ये बाबा: दूर-दूर से पहुंचते हैं लोग, बोले- 6 महीने में स्वस्थ बच्चे का जन्म, प्रशासन ने बंद कराया बाबा का दरबार

Chhattisgarh Mahasamund Basna Booti Pali village Baba Pitambar Jagat pregnant by licking lemon: छत्तीसगढ़ के महासमुंद के बसना के बूटी पाली गांव में पिछले 15 सालों से दरबार लग रहा है। हालांकि, गर्भधारण के लिए प्रसाद देने का काम 4 महीने पहले ही शुरू हुआ था। मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने फिलहाल दरबार पर रोक लगा दी है। सैकड़ों लोगों की भीड़, बाइक और चार पहिया वाहनों की लंबी कतारें। हर कोई अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। इनमें ज्यादातर निसंतान महिलाएं और दंपत्ति हैं। घंटों इंतजार के बाद घर के अंदर एक कमरे में दंपत्ति को बुलाया जाता है। अंदर सफेद धोती-बनियान में 'बूटी वाले बाबा' बैठे हैं। गले में रुद्राक्ष की माला है और उनकी उम्र करीब 36-37 साल है। बाबा समस्या पूछते हैं और फिर नींबू चाटने को कहते हैं। बाबा का दावा है कि नींबू चाटने से 10 से 15 मिनट में महिला गर्भवती हो जाती है। उनका यह भी दावा है कि 4 से 6 महीने में स्वस्थ बच्चा पैदा होगा। यह बाबा पीतांबर जगत हैं। छत्तीसगढ़ में लिफ्ट में फंसकर नाबालिग की मौत: चौथे फ्लोर पर सामान ले जा रहा था, 10 फीट तक रगड़ाया सिर पहले जानिए बाबा का क्या दावा है... बाबा का दावा है कि ठाकुर देव उन पर बैठ गए। वे उन्हें जंगल में एक गुफा में ले गए। वहां बाबा 7 दिनों तक पूजा में लीन रहे। वहां से लौटे तो उन्होंने भूत-प्रेत भगाने का काम शुरू कर दिया। जब लोगों की बीमारियां ठीक होने लगीं तो दूर-दूर से लोग आने लगे। बाबा का कहना है कि पूरे छत्तीसगढ़ के साथ ही ओडिशा, झारखंड और कश्मीर से भी लोग उनके पास इलाज के लिए आते हैं। दवा लेने के बाद महिलाएं सोनोग्राफी भी करवा सकती हैं और टीका भी लगवा सकती हैं। इससे उनकी प्रेग्नेंसी कन्फर्म हो जाएगी, लेकिन उन्हें पहले यहां से परमिशन लेनी होगी। अगर परमिशन नहीं ली तो सोनोग्राफी से भी कुछ पता नहीं चलेगा। बाबा का यह भी दावा है कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी महिला का मासिक धर्म बंद नहीं होगा। उनका यह भी दावा है कि वे 2-4 महीने के बच्चे को भी चलने लायक बना देंगे। MP में मां और दो बेटियों की हत्या: गर्दन पर धारदार हथियार के निशान, ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी अब जानिए इलाज की पूरी प्रक्रिया क्या है बाबा का कहना है कि उनके इलाज के लिए भगवान राम, हनुमान और बूढ़ी देवी ही दवाइयां लाते हैं। उन्हें यह भी नहीं पता कि वे ये दवाइयां कहां से लाते हैं। जब कोई महिला संतान के लिए आती है तो उसके साथ पुरुष का होना जरूरी होता है। वह किसी महिला को अकेले नहीं बुलाता। प्रसाद के तौर पर जमीन पर नींबू और मदार का फूल रखा जाता है। बाबा पूरा नींबू चाटने को कहते हैं और मदार का फूल खिलाते हैं। मदार का फूल भी देते हैं। हालांकि, यह पूरी प्रक्रिया सिर्फ महिलाओं के लिए होती है। पुरुषों को ऐसा कोई प्रसाद नहीं दिया जाता। प्रशासन ने बंद कराया बाबा का दरबार अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने बाबा के इस दरबार को लेकर जिला प्रशासन से शिकायत की। आरोप लगाया कि बाबा संतान के नाम पर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं। वह गुमराह कर अंधश्रद्धा को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके बाद मंगलवार को प्रशासन की टीम गांव पहुंची। Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन