: गेम खेलने मोबाइल नहीं देने पर बच्चे की हत्या: 15 दिन बाद खंडहर स्कूल में मिली लाश, दोनों दोस्तों को गेम की थी लत
Chhattisgarh Bilaspur Mobile Game Child Murder: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मोबाइल पर गेम खेलने की लत ने एक दोस्त की जान ले ली। चिन्मय सूर्यवंशी (13 वर्ष) कक्षा 8वीं का छात्र था, वह पिछले 15 दिनों से लापता था। गुरुवार (14 अगस्त) को उसका शव एक बंद स्कूल में क्षत-विक्षत हालत में मिला। जाँच में पता चला है कि चिन्मय की हत्या उसके दोस्त छत्रपाल ने की थी।
दोनों दोस्त मोबाइल पर गेम खेलने के आदी थे, लेकिन छत्रपाल के घरवालों ने उसका मोबाइल छीन लिया था, इसलिए उसने चिन्मय से गेम खेलने के लिए मोबाइल माँगा, न देने पर उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव खंडहर हो चुके स्कूल में छिपा दिया। यह स्कूल पिछले 10 महीनों से बंद है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है पूरी घटना
दरअसल, भरारी गाँव निवासी चिन्मय सूर्यवंशी (13) कक्षा 8वीं का छात्र था। वह 31 जुलाई की शाम करीब 4.30 बजे अपने घर से निकला था। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। इससे परेशान होकर परिजन आस-पास के इलाकों और रिश्तेदारों के यहाँ उसकी तलाश करते रहे।
बच्चे के लापता होने की सूचना थाने को भी दी। बच्चे के लापता होने के बाद से ही उसके परिजन परेशान थे। वे उसकी तलाश के लिए थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक चक्कर लगा रहे थे। परिजनों ने एक लाख रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी।
परिवार को किसी अनहोनी का डर था
चिन्मय के परिवार को शुरू से ही शक था कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। इसी वजह से वे अपने मासूम बेटे की तलाश के लिए लगातार थाने और एसपी ऑफिस के चक्कर लगा रहे थे।
निराश परिवार ने एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी
तमाम तलाश के बावजूद मासूम चिन्मय का कोई सुराग नहीं लगा। इससे हताश और निराश परिवार ने आम लोगों से उसकी सकुशल घर वापसी के लिए मदद की अपील की थी। उन्होंने आसपास के गाँवों में पर्चे भी छपवाकर चिपकाए थे। परिवार ने चिन्मय की जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की थी।

गाँव के पुराने स्कूल में मिला शव, दोस्त ही निकला हत्यारा
गुरुवार (14 अगस्त) को गाँव के कुछ लोगों को पुराने स्कूल से दुर्गंध आई, तो लोगों ने वहाँ जाकर देखा। इस दौरान बंद कमरे में मासूम चिन्मय का शव दिखाई दिया। बच्चे का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई।
टीआई नरेश चौहान ने बताया कि शव पूरी तरह सड़ चुका है। ऐसे में फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को जाँच के लिए बुलाया गया, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
इधर, बच्चे की हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस ने मृतक छात्र के पिता अजय सूर्यवंशी और अन्य लोगों से पूछताछ की, फिर उसी गाँव के उसके दोस्त छत्रपाल सूर्यवंशी (19) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने अपने दोस्त की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
मोबाइल गेम की लत ने ली बच्चे की जान
एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि मृतक चिन्मय और आरोपी छत्रपाल सूर्यवंशी दोनों को मोबाइल पर गेम खेलने की लत थी। छत्रपाल का मोबाइल उसके परिवार वालों ने छीन लिया था। इसके बाद चिन्मय ने मोबाइल अपने पास रख लिया। उसने चिन्मय से मोबाइल माँगा और न देने पर उसने चिन्मय की हत्या कर दी।
युवक ने प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी दी है। पूछताछ पूरी होने के बाद और भी पहलू सामने आएंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी से मृतक छात्र का मोबाइल बरामद कर लिया है।
10 महीने से बंद है स्कूल
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि 2016 में प्राथमिक विद्यालय परिसर में एक नया भवन बना था, जिसके बाद इसे संकुल केंद्र बना दिया गया था। करीब 10 महीने पहले गाँव में एक नया विद्यालय भवन बनकर तैयार हुआ था। जिसके बाद संकुल केंद्र को भी दूसरे भवन में स्थानांतरित कर दिया गया था। पुराना विद्यालय भवन बंद था।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिवार का आरोप है कि उन्होंने बच्चे के लापता होने के अगले दिन यानी 1 अगस्त को रतनपुर थाने में सूचना दी थी। पुलिस ने उन्हें बच्चे के बारे में जानकारी जुटाने और उसकी तलाश करने का आश्वासन दिया था।
लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस दौरान पुलिस टीम गाँव गई और पूछताछ करके लौट आई। इस बीच, चिंतित परिवार खोजबीन में लगा रहा।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन