Chhattisgarh 3 people died due to rain lightning in Raipur-Durg: छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ के चलते रायपुर और दुर्ग में सुबह से ही बारिश हो रही है। बस्तर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। पिछले 24 घंटे में रायगढ़ के कापू में सबसे ज्यादा 51.5 मिमी बारिश हुई। वहीं पिछले 3 दिनों में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई।
मौसम विभाग के मुताबिक अब पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने लगा है। अगले 24 घंटे तक प्रदेश का अधिकतम तापमान स्थिर रहेगा। अगले 4 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग और आसपास के जिलों में दिन के तापमान में 5-6 डिग्री की बढ़ोतरी होगी।
वहीं प्रदेश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक जशपुर, शंकरगढ़ में 50MM, सूरजपुर में 40MM, भैयाथान, अंतागढ़, कोचली में 30mm बारिश दर्ज की गई। वहीं, राज्य के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं।
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में आंधी-तूफान के बाद जमकर बारिश हुई।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण रायपुर में सुबह से कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई।
पेंड्रा में बारिश के साथ गिरे ओले। इलाके में उमस के साथ ठंडी बढ़ी।
जशपुर इलाके में बारिश के साथ ओले गिरे हैं।
शनिवार को ऐसा रहा मौसम
शनिवार को सबसे अधिक अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री राजनांदगांव में दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया। मौसम में आए बदलाव के कारण ज्यादातर हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा।
बिजली गिरने से 3 की मौत
बिजली गिरने से बलरामपुर में एक, MCB जिले में एक महिला और कोंडागांव में एक युवक की जान चली गई। वहीं कोरबा में आंधी के चलते राइस मिल की निर्माणाधीन दीवार गिर गई। जिससे काम कर रहे दो मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई और 6 घायल हैं।