Chhattisgarh में बंद या संगठनों की गुंडागर्दी ? : Raipur में Magneto Mall में तोड़फोड़, Bajrang Dal कार्यकर्ता ने Blinkit-कर्मी को पीटा, Kanker में महिला का घर तोड़ा
CG Bandh LIVE Update Kanker Conversion Violence Raipur Durg: कांकेर जिले के आमाबेड़ा में हुई हिंसा और कथित धर्म परिवर्तन (Religious Conversion Row) के विरोध में कई सामाजिक संगठनों ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है (Chhattisgarh Bandh News)। प्रदेशभर में बंद का असर दिखा (Statewide Shutdown)। रायपुर, दुर्ग और जगदलपुर में स्कूल, दुकानें और कई कॉमर्शियल प्रतिष्ठान सुबह से बंद हैं (Raipur Bandh, Durg Jagdalpur Closed)। वहीं MCB जिले में बंद बेअसर रहा (MCB District Update)。
CG Bandh LIVE Update Kanker Conversion Violence Raipur Durg: वहीं कांकेर में फिर से बवाल हो गया है (Kanker Violence)। आमाबेड़ा के उसेली गांव की धर्मांतरित महिला राम बाई तारम का घर तोड़ दिया है (House Demolition Case)। राम बाई तारम का कहना है कि हिंदू धर्म में वापस आने को तैयार नहीं है।
CG Bandh LIVE Update Kanker Conversion Violence Raipur Durg: इसी बात को लेकर गांव वालों ने तोड़फोड़ की (Religious Dispute)。 5-6 साल से ईसाई धर्म को मान रहे हैं (Christian Conversion Claim)। बीमारी के इलाज के लिए हिंदू धर्म छोड़े हैं (Faith Conversion Allegation)。

रायपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की गुंडागर्दी
CG Bandh LIVE Update Kanker Conversion Violence Raipur Durg: इसके अलावा रायपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुंडागर्दी की है (Bajrang Dal Violence)। ब्लिंकिट के ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों को लाठी से पीटा है (Blinkit Office Attack)। एक कार्यकर्ता कर्मचारी को मारते हुए CCTV कैमरे में कैद हो गया (CCTV Footage Viral)।
CG Bandh LIVE Update Kanker Conversion Violence Raipur Durg: वहीं रायपुर के मैग्नेटो मॉल में हिंदू संगठन के लोगों ने तोड़फोड़ की है (Magneto Mall Vandalism)। इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। तोड़फोड़ की और नारेबाजी की। मॉल प्रबंधन और संगठन के बीच बहसबाजी भी देखने को मिली।

हिंदू संगठन के लोग लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतरे
CG Bandh LIVE Update Kanker Conversion Violence Raipur Durg: रायपुर में हिंदू संगठनों के सदस्य, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ मिलकर बंद करवा रहे हैं (Chamber of Commerce Support)। हिंदू संगठन के लोग लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतरे हैं (Hindu Groups Protest)।
CG Bandh LIVE Update Kanker Conversion Violence Raipur Durg: लोगों से अपनी दुकानें बंद रखने की अपील कर रहे हैं। जगदलपुर, अंबिकापुर, दुर्ग और बिलासपुर में भी सुबह से सभी दुकानें बंद हैं (Jagdalpur Ambikapur Bandh, Bilaspur Closed)。
बंद को छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स का समर्थन
CG Bandh LIVE Update Kanker Conversion Violence Raipur Durg: इस बंद को RSS, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स और राज्य के कई व्यापारिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों का समर्थन मिला है (RSS Support to Bandh)।
CG Bandh LIVE Update Kanker Conversion Violence Raipur Durg: बाजार, दुकानें और प्राइवेट संस्थान बंद हैं (Markets Closed), जबकि अस्पताल, मेडिकल स्टोर और इमरजेंसी सेवाएं खुली हैं (Emergency Services Open)। वहीं धमतरी में भी लोगों ने शराब की दुकानें बंद कर दी (Dhamtari Liquor Shops Closed)。

विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन