RSS पदाधिकारियों पर भड़के सतनामी समाज के युवा : जमकर की नारेबाजी, गुरु घासीदास जयंती समारोह में बवाल, देखिए LIVE VIDEO
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरु घासीदास जयंती समारोह के दौरान उस वक्त तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब कार्यक्रम में RSS से जुड़े पदाधिकारी पहुंच गए। उनकी मौजूदगी पर सतनामी समाज के युवाओं ने आपत्ति जताते हुए जमकर नारेबाजी की और उन्हें वापस जाने का दबाव बनाने लगे। पूरी घटना जरहाभाठा मिनी बस्ती स्थित महंत बाड़ा में आयोजित कार्यक्रम की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर 18 दिसंबर को शहर में धार्मिक और सामाजिक आयोजन किए गए थे। जैतखंभ पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान महंत बाड़ा के राजमहंत डॉ. बसंत अंचल द्वारा RSS पदाधिकारियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।

RSS पदाधिकारियों की मौजूदगी पर भड़का विवाद
कार्यक्रम में विभाग संघ चालक डॉ. राजकुमार सचदेव, जिला संघ चालक रामधन रजक और नगर संघ चालक प्रदीप शर्मा समेत RSS के अन्य कार्यकर्ता पहुंचे थे। जैसे ही उनकी मौजूदगी की जानकारी समाज के युवाओं को लगी, उन्होंने सामाजिक कार्यक्रम में RSS को बुलाने पर सवाल उठाए और नारेबाजी शुरू कर दी।
युवाओं ने RSS के खिलाफ नारे लगाते हुए पदाधिकारियों से कार्यक्रम स्थल छोड़ने को कहा। इस दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया।
समझाइश के बावजूद नहीं माने युवा
राजमहंत डॉ. बसंत अंचल ने युवाओं को समझाने का प्रयास किया और कहा कि बाबा गुरु घासीदास के विचार ‘मनखे-मनखे एक समान’ पर आधारित हैं और वे किसी एक समाज तक सीमित नहीं थे। हालांकि, उनकी अपील का युवाओं पर कोई असर नहीं हुआ और विरोध और तेज हो गया।
RSS पदाधिकारियों का कहना था कि वे केवल पूजा-अर्चना के लिए आए थे, लेकिन विरोध को देखते हुए उन्होंने कार्यक्रम स्थल छोड़ दिया।
शिकायत की तैयारी
घटना के बाद सतनामी समाज ने हंगामा करने वाले जितेंद्र बंजारा पर साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया है। समाज ने मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और जिले के SSP से शिकायत करने का निर्णय लिया है। वहीं, महंत बाड़ा के राजमहंत डॉ. बसंत अंचल ने भी घटना को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन