छत्तीसगढ़ के मंदिरों को बनाया टारगेट : Anuppur के चोर ने बनाया Serial Temple Theft Gang, दुर्गा, हनुमान-काली मंदिर में चोरी, जानिए कौन हैं ये शातिर ?
MP CG Times / Sun, Dec 21, 2025
Serial Temple Theft Gang Challenge Case: भिलाई शहर में बीते कुछ महीनों से लगातार मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं ने आम श्रद्धालुओं के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंदिरों के ताले टूटने, दान पेटियों से नकदी और भगवान के चांदी के आभूषण चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थीं।
इन वारदातों का तरीका एक जैसा होने से पुलिस को Serial Temple Theft Gang के सक्रिय होने का शक हुआ। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद भिलाई पुलिस ने इसे Challenge Case के रूप में लिया और संदिग्धों की पहचान के लिए सघन चेकिंग और निगरानी शुरू की गई।

5 मंदिरों में चोरी, एक जैसा Pattern
पुलिस जांच में सामने आया कि चोरों ने अलग-अलग तारीखों में भिलाई और दुर्ग क्षेत्र के कुल पांच मंदिरों को निशाना बनाया।
7 अगस्त 2025 की रात – फल मंडी पावर हाउस स्थित हनुमान मंदिर
5 नवंबर 2025 – सेक्टर-5 कांची कामाक्षी मंदिर
12 नवंबर 2025 – फरीद नगर दुर्गा मंदिर
14 दिसंबर 2025 – सुपेला स्थित काली मंदिर
15-16 दिसंबर 2025 की रात – सेक्टर-6 बालाजी मंदिर (चोरी का प्रयास)
हर घटना में मंदिर का ताला या दान पेटी तोड़ी गई और चांदी के छत्र मुकुट, मुखौटे व अन्य कीमती सामान चोरी किए गए। इन घटनाओं से साफ था कि आरोपी पूरी Planning और Recce के साथ वारदात को अंजाम दे रहे थे।

संदिग्धों पर नजर, ऐसे टूटा केस
लगातार चोरियों के बीच पुलिस को सपना टॉकीज पावर हाउस के पीछे दो संदिग्ध युवकों की गतिविधियों की सूचना मिली। बताया गया कि ये दोनों युवक रात के समय CG-28 registered bike से घूमते थे और दिन में घर के अंदर रहते थे।
सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को पकड़कर पूछताछ की। आरोपियों की पहचान रामचंद राठौर (29) निवासी गोरसी, अनूपपुर और मुकेश जायसवाल (28) निवासी जोगीपुर, थाना तखतपुर, जिला मुंगेली के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान उनकी Honda Shine bike (CG 28 L 4683) की डिक्की से एक सुब्बल (Iron Rod) बरामद हुई, जिससे मंदिरों के ताले तोड़े जाते थे।
Criminal Background ने खोले राज
सघन पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ। आरोपी रामचंद राठौर ने स्वीकार किया कि वह पहले भी बिलासपुर और कोटा क्षेत्र में चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। वहीं मुकेश जायसवाल ने बताया कि वह तखतपुर थाने में दर्ज दुष्कर्म मामले में पहले बिलासपुर जेल में बंद रह चुका है।
दोनों की मुलाकात जेल में हुई थी। जेल से छूटने के बाद दोनों भिलाई आकर फल मंडी में हमाली (Labour Work) करने लगे और सपना टॉकीज के पीछे किराए के मकान में रहने लगे। यहीं से उन्होंने मंदिरों को निशाना बनाने की साजिश रची।
Anuppur Jeweller बना चोरी के माल का खरीदार
जांच में सामने आया कि चोरी किए गए चांदी के छत्र मुकुट, मुखौटे और अन्य आभूषणों को आरोपी अनूपपुर के ज्वेलर्स विकास सोनी को बेचते थे। पुलिस ने विकास सोनी (40 वर्ष) निवासी अमरकंटक रोड, अनूपपुर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
विकास सोनी पर आरोप है कि उसने यह जानते हुए भी चोरी का सामान खरीदा कि यह मंदिरों से चोरी किया गया है, जो Receiving Stolen Property की श्रेणी में आता है।
2 लाख का मशरूका बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से—
चोरी में प्रयुक्त बाइक
सब्बल
एक मोबाइल और टैबलेट
नकद ₹6,693
मंदिरों से चोरी किए गए चांदी के जेवरात (करीब ₹2 लाख मूल्य)
बरामद किए हैं। यह बरामदगी पुलिस की Strong Investigation और Ground Intelligence का नतीजा मानी जा रही है।
दर्ज अपराध और कानूनी कार्रवाई
इन सभी मामलों में अलग-अलग थानों में कुल 5 अपराध पंजीबद्ध हैं, जिनमें आरोपियों पर BNS की धारा 331(4), 305 और 334 के तहत केस दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर Judicial Remand पर भेजा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन