अनूपपुर की लड़की ने मरवाही में की अनोखी शादी : परिवार को दोनों का प्यार मंजूर नहीं था, इसलिए पुलिस थाने के मंदिर में गूंजी शहनाई
MP CG Times / Fri, Dec 26, 2025
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की लड़की की गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले के मरवाही थाने में अनोखी शादी हुई है। थाना प्रभारी शनिप रात्रे की पहल पर प्रेमी जोड़े का विवाह परिजनों की सहमति से थाना परिसर में ही कराया गया।
यह मामला मरवाही के धूम्माटोला बहरीझोरकी निवासी संजय सिंह और मध्य प्रदेश के अनूपपुर की रहने वाली मीरा सिंह से जुड़ा है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे और विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिजनों की असहमति के चलते वे परेशान थे।

सुरक्षा के लिए पहुंचे थे थाने
परिजनों के विरोध के बाद प्रेमी जोड़े ने सुरक्षा की मांग को लेकर मरवाही थाने में संपर्क किया। जांच के दौरान थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने पाया कि दोनों बालिग हैं और अपने फैसले लेने में सक्षम हैं।
पुलिस की समझाइश से बदला परिजनों का फैसला
थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों के परिजनों को थाने बुलाकर कानूनी और सामाजिक पहलुओं को समझाया। पुलिस की समझाइश के बाद परिजन विवाह के लिए सहमत हो गए।

थाना परिसर के शिव मंदिर में हुआ विवाह
परिजनों की सहमति मिलने के बाद थाना परिसर में ही स्थित शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से संजय और मीरा का विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान थाना प्रभारी शनिप रात्रे स्वयं विवाह के गवाह बने। इस अनोखी शादी की क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है और लोग पुलिस की इस पहल की सराहना कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन