: रफ्तार ने छीनी पत्रकार की जिंदगी: MP की न्यूज एंकर को टैंकर ने कुचला, स्कूटी फिसलने से पहिए के नीचे आया सिर, मौके पर मौत
रायपुर। राजधानी में रहने वाले एक निजी पोर्टल में कार्यरत एक न्यूज एंकर को एक टैंकर वाहन ने कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पास में मिले एक आई-कार्ड से उसकी पहचान महिमा शर्मा के पिता अशोक शर्मा के रूप में हुई है. घटना के बाद टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिमा मूल रूप से मध्य प्रदेश के कटनी की रहने वाली थीं.
CEO साहब का घूस का VIDEO: अनुकंपा नियुक्ति के लिए डेढ़ लाख की डील, कलेक्टर ने CEO को दिया नोटिस, मौत में भी आपदा पर अवसर
छावनी पुलिस के मुताबिक रायपुर की रहने वाली महिमा शर्मा नाम की न्यूज एंकर (19 साल) अपने देवर के साथ रायपुर से दुर्ग आ रही थी. उसके भाई एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करते हैं. महिमा शताब्दी नगर रायपुर में रहती हैं. वह बुधवार दोपहर स्कूटी सीजी 07 बीएल 7690 से रायपुर से दुर्ग के लिए रवाना हुई थी.


हादसे के बाद आसपास के लोग जमा हो गए. टैंकर चालक वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गया. उसे बाद में पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया. इसके बाद छावनी पुलिस ने बच्ची के शव को किनारे पर कफन से ढक दिया और टैंकर व स्कूटी को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है.
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन