झारखंड। पाकुड़ जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. जहां बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हादसा ट्रक और बस की आमने-सामने की टक्कर में हुआ.
यह हादसा मंगलवार सुबह लिट्टीपाड़ा-अमदापारा मुख्य मार्ग पर पदेरकोला के पास हुआ. बताया जा रहा है कि कृष्णा रजत बस और रसोई गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई.
तेज रफ्तार एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. मरने वालों में ज्यादातर बस यात्री थे. टक्कर के बाद बस में सवार लोग सड़क पर गिर पड़े.
इस घटना में जहां 10 लोगों की मौत हुई है, वहीं कई लोगों के हताहत होने की खबर है. फिलहाल मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. कितने लोग घायल हुए हैं, इसका आंकड़ा सामने नहीं आया है.
मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.