ट्रेंडिंगधर्मस्लाइडर

हिंदू प्रेमिका के लिए मुस्लिम प्रेमी ने बदला धर्म: शिव मंदिर में हुआ प्यार, श्रीराम मंदिर में हुई शादी, धर्म परिवर्तन कर फाजिल बना अमन

Muslim youth converted and married a Hindu girl: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक मुस्लिम लड़के को एक हिंदू लड़की से प्यार हो गया. इसके बाद जब शादी की बात आई तो विरोध हुआ. इस पर युवक ने धर्म परिवर्तन कर राम मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. दोनों ने कलेक्ट्रेट में शादी के लिए आवेदन दिया था. आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया. धर्म परिवर्तन के बाद दोनों ने करेली के श्रीराम मंदिर में वैदिक रीति-रिवाज से शादी कर ली है.

MP में नेत्रहीन महिला से दरिंदगी: पड़ोसियों की बिगड़ी नियत, घर में घुसकर 4 लोगों ने बारी-बारी से किया गैंगरेप

शिव मंदिर में हुआ प्रेम, श्रीराम मंदिर में हुई शादी

जिले के गाडरवारा तहसील के चीचली के रहने वाले युवक फाजिल खान और करेली थाने के आमगांव निवासी हिंदू युवती ने बताया कि करीब पांच साल पहले गाडरवारा के डमरू घाटी शिव मंदिर में दोनों की मुलाकात हुई थी. उसके बाद दोनों में बातें होने लगीं और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था.

MP Weather: मध्यप्रदेश में भी दिखेगा ‘बिपरजॉय’ का असर, 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 25 जून तक मानसून की दस्तक

फाजिल बना अमन

शादी के बाद युवक ने नाम भी फाजिल से बदलकर अमन राय कर लिया है. इस दौरान मंदिर में उसके कुछ दोस्त, परिचित व अन्य लोग मौजूद थे. विशेष विवाह अधिनियम 1954 के तहत एक मुस्लिम लड़के और एक हिंदू लड़की ने शादी के लिए आवेदन किया था. पत्र को जब विवाह अधिकारी के नोटिस बोर्ड पर लगाया गया तो मामला सुर्खियों में आ गया.

MP की सियासत में राक्षस की एंट्री ! जानिए किसने कहा कांग्रेस को रावण की पार्टी ?

मुस्लिम से हिंदू धर्म अपनाया

सोशल मीडिया में जब पैम्फलेट वायरल हुआ, तो यह भी कहा गया कि इस शादी में गवाह बनने वालों के खिलाफ शोक सभा आयोजित की जाएगी.

इंटरनेट मीडिया में जब ये सारी बातें आईं तो पूरे मामले ने करवट ली और शाम होते-होते लड़के ने हिंदू धर्म अपनाने का फैसला कर लिया. जिसके बाद लड़के ने करेली के ही श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना कर मुस्लिम से हिंदू धर्म अपना लिया. स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button