ट्रेंडिंगस्लाइडर

मंत्री जी रिश्वत लेते हैं ? पूर्व मंत्री ने लगाया आरोप, सिसोदिया ने पलटवार में कहा- आप अज्ञानी, सुना है मेट्रो में बड़ा कमीशन लिया था

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. गुना जिले के राघौगढ़ से कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पर मनरेगा में रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पलटवार करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में जब मेट्रो ट्रेन आई तो पहली किस्त के रूप में तीन हजार करोड़ रुपये मिले थे. मैंने सुना है कि आपने उसमें बहुत बड़ा कमीशन लिया था.

MP के इस प्रसिद्ध मंदिर में ड्रेस कोड लागू: पुरुष नहीं पहन सकेंगे ऐसे कपड़े, महिलाएं यह नियम करेंगी फॉलो

मनरेगा में रिश्वत लेते हैं पंचायत मंत्री​​​​​​- जयवर्धन सिंह

जयवर्धन सिंह रविवार को गुना में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने इशारों-इशारों में पंचायत मंत्री पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश में ऐसे मंत्रियों की जरूरत है, जो बिना किसी लेन-देन के काम करें.

MP में मौत बांट रहे क्रेशर संचालक: स्टोन क्रेशर में जिंदा जला मजदूर, लापरवाही बनी काल, आखिर कब तक चढ़ते रहेगी गरीबों की बलि ?

गुना के हालात आज आप सब मुझसे बेहतर जानते हैं. पंचायत के काम भोपाल से पूरे हो रहे हैं. लिफाफा भेजो और काम लाओ. आज पूरे प्रदेश का यह हाल हो गया है. उन्होंने पंचायत मंत्री पर मनरेगा में घूस लेने का आरोप लगाया.

जयवर्धन सिंह ने मेट्रो में बड़ा कमीशन लिया था- मंत्री सिसोदिया

अब पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास झूठे आरोप लगाने के अलावा कुछ नहीं बचा है. मैं सोचता था कि जयवर्धन सिंह जी इतने वर्षों में प्रौढ़ हो गए होंगे, पर वे अज्ञानी हैं. उन्हें नहीं पता कि किस मद में, किस मद में, किस मद में आवंटित किया गया है.

MP में सरकारी जमीन पर बनीं अवैध मजार: प्रशासन ने मजारों पर चलाया हथौड़ा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं तस्वीरें

पहले उपचुनाव में आरोप लगाते थे कि हमें बेच दिया गया और बेचकर पार्टी छोड़ दी, अब आरोप लगा रहे हैं कि हम कमीशन का काम करते हैं. जब आप कांग्रेस सरकार में मंत्री थे और मेट्रो ट्रेन आई, तब 3000 करोड़ की पहली किस्त आई. तब मैंने सुना था कि आपने इसमें बहुत बड़ा कमीशन लिया है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button