Illegal tombs hammered in Bhopal: मध्य प्रदेश के भोपाल में अवैध मजारों पर प्रशासन का हथौड़ा चला है. भोपाल में कलियासोत बांध के पास सरकारी जमीन पर बने अवैध मजारों को तोड़ दिया गया है. अभी दो अन्य कब्रें भी हैं, जिनकी जांच की जाएगी. भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.
कब्र, लाश और कातिल ! क्या इसने उतारा मौत के घाट, जानिए बेटी किस पर जता रही शक ?
दरअसल, भोपाल के कलियासोत बांध के पास मकबरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और कुछ ही घंटों में इस जगह पर बने 4 अवैध धर्मस्थलों को तोड़ दिया गया. 2 अन्य कब्रों पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
15 लाशों से लाल पड़ी सड़क: बस को ट्रक ने मारी टक्कर, सड़क हादसे में 15 मौत, मची चीख-पुकार
जानकारी के मुताबिक पहले इस जगह पर केवल एक मजार हुआ करती थी, लेकिन धीरे-धीरे कई मकबरे बन गए, इसी तरह कलियासोत बांध के पास भी अतिक्रमण चलता रहा. जबकि इस जगह पर कोई सड़क नहीं है और यहां कोई आता-जाता भी नहीं है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने जांच के बाद 4 अवैध कब्रों को तोड़ा है. पहले यहां एक मकबरा था, लेकिन धीरे-धीरे 6 से 8 कब्रें बन गईं.
इस मामले में भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि सूचना मिली थी कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्रगाह बनायी गयी है. जांच के बाद पता चला कि 6 मजीरे थे, जिनमें से 4 टूट चुके हैं. ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS