फिल्म का ऑफर और होटल में यौन शोषण: इस एक्ट्रेस ने लगाया बड़े कलाकारों पर सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप, सोशल मीडिया पर किया नामों का खुलासा
Malayalam Cinema News: मलयालम सिनेमा इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा हैं। यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद इंडस्ट्री के दो बड़े हस्तियों के नाम, एक्टर सिद्दीकी और फिल्ममेकर रंजीत ने इंडस्ट्री की दो बड़ी फिल्म संस्थाओं में अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
हाल ही में मलयालम सिनेमा की एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने एक्टर जय सुर्या समेत 4 लोगों के ऊपर 2013 में हुए यौन उत्पीड़न और बदसलूकी का सोशल मीडिया के जरिए में आरोप लगाया हैं।
एक्ट्रेस के आरोपो से इंडस्ट्री में मचा बवाल
एक्ट्रेस रेवती संपत के यौन उत्पीड़न के आरोपो के मलयालम इंडस्ट्री में बवाल मच गया हैं। हेमा समिति के रिपोर्ट आने के बाद बड़े कलाकारों के नाम सामने आ रहें हैं। हाल ही में एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की कहानी को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा हैं।
“जब मैं साल 2013 में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी, तब कुछ लोगों ने मेरे साथ शारीरिक और मौखिक रूप से गलत व्यवहार किया, जिससे मुझे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर चेन्नई में शिफ्ट होना पड़ा। उन्होंने अभिनेता जयसूर्या पर आरोप लगाते हुए बताया कि जब वह ‘दे थडिया’ की शूटिंग कर रही थीं, तो अभिनेता ने उनसे बदसलूकी की थी।“
एक्ट्रेस ने मांगा न्याय
मीनू मुनीर फेसबुक में न्याय की गुहार लगाते हुए एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा हैं- “केरल में प्रकाशित एक न्यूज पेपर में मैंने इस तरह के दुर्व्यवहार के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी। अब मैं उस व्यवहार के लिए न्याय की मांग कर रही हूं, जिसने मुझे इतने समय तक दर्द में रखा।”
वहीं इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मीनू ने मनियानपिला राजू पर भी रात के समय होटल के रूम का दरवाजा खटखटाने और सेक्शुअल फेवर मांगने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने इदावेला बाबू पर आरोप लगाते हुए कहा (AMMA) की मेंबरशिप लेने के बदले में उनसे यौन संबंध बनाने की डिमांड की थी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS