बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते दिखे मंत्री गजेंद्र, VIDEO : सोशल मीडिया पर उठे सवाल, यूजर्स बोले- हेलमेट लगेगा तो बाहुबली का चांद का मुखड़ा नहीं दिखेगा, अब मंत्रीजी पर कौन करेगा का
MP CG Times / Sat, Jan 24, 2026
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सड़क सुरक्षा माह के बीच स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव बिना हेलमेट बाइक चलाते नजर आए। खास बात यह रही कि मंत्री ने खुद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया।
मंत्री गजेंद्र यादव का बिना हेलमेट बाइक चलाने का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि जब आम लोगों पर ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, तो मंत्री और जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती?

यूजर्स ने कसे तंज
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने तंज कसते हुए लिखा कि “हेलमेट लगाएंगे तो बाहुबली का चांद सा चेहरा कैसे दिखेगा?” वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि चालान आम आदमी के लिए है, नेताओं के लिए नहीं।
सड़क सुरक्षा माह में गलत संदेश
यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब दुर्ग जिले में सड़क सुरक्षा माह चल रहा है। पुलिस और प्रशासन लगातार हेलमेट पहनने को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। स्कूल-कॉलेजों में कार्यशालाएं हो रही हैं और नियम तोड़ने वालों पर चालान की कार्रवाई की जा रही है।

आम लोगों और छात्रों पर सख्ती
दुर्ग पुलिस बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के चालान काट रही है। स्कूलों के बाहर छात्रों पर कार्रवाई की जा रही है। पेट्रोल पंपों पर भी बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने के निर्देश हैं।
मंत्री के साथ अन्य लोग भी बिना हेलमेट
वीडियो में मंत्री के साथ चल रहे अन्य लोग भी बिना हेलमेट नजर आ रहे हैं। इससे यह सवाल और गहरा हो गया है कि क्या सड़क सुरक्षा के नियम केवल आम नागरिकों के लिए ही हैं?
पुलिस की चुप्पी पर सवाल
अब तक इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई सामने नहीं आई है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि क्या कानून सभी के लिए समान है?
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन