: Satna News: झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से तीन लोगों की मौत, 2 मासूम सगे भाई थे
News Desk / Sat, Sep 3, 2022
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्यप्रदेश के सतना जिले में झोलाछाप डॉक्टर अब यमदूत का कार्य कर रहे हैं। बिना किसी डिग्री के क्लीनिक खोलकर गरीब आदिवासी ग्रामीणों को लूटने में जुटे हैं। जिले के दो अलग-अलग गांव में झोलाछाप डॉक्टर के मामले सामने आए हैं। पहली घटना जिले के मैहर तहसील के भाटिया गांव की है, जबकि दूसरी घटना सिंहपुर थाना क्षेत्र के आमा गांव की है। जहां झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज की मौत हो गई।
दरअसल, मैहर तहसील के भाटिया गांव में दो मासूमों को पेट में दर्द हुआ। परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया, डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद मासूमों की हालत बिगड़ गई। परिजन अस्पताल ले जाने के बाद अंधविश्वास में फंस गए और झाड़ फूंक कराने लगे। इस बीच दोनों सगे भाईयों की मौत हो गई।
मौत के बाद परिजनों में आक्रोश बढ़ गया। झोलाछाप डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। मामले की शिकायत पुलिस से की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से समझाया और मामला दर्जकर जांच शुरू की।
Source link
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन