ITI student commits suicide by hanging himself in Bhilai hostel: दुर्ग के भिलाई में एक आईटीआई छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जामुल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ITI student commits suicide by hanging himself in Bhilai hostel: मिली जानकारी के मुताबिक कोहका के रूंगटा आईटीआई में पढ़ने वाले 19 वर्षीय छात्र निखिल वर्मा का शव बीएसपी कर्मचारी लाल बहादुर चंद्रा के हॉस्टल में फंदे से लटका हुआ मिला. डेढ़ महीने पहले ही निखिल यहां शिफ्ट हुआ था.
ITI student commits suicide by hanging himself in Bhilai hostel: वह दुर्ग जिले के लिटियाचौकी क्षेत्र के ग्राम डोडकी का रहने वाला था. बरामद सुसाइड नोट में लिखा है कि सॉरी मम्मी-पापा, मेरी वजह से आप लोगों को तकलीफ हो रही है.
ITI student commits suicide by hanging himself in Bhilai hostel: मृतक के पिता ने बताया, निखिल पढ़ाई में होनहार था. वह बहुत शांत स्वभाव के थे. अपने काम से काम रखता था. दिवाली पर भी घर गया था. कपड़े भी खरीदे, लेकिन 18 नवंबर को लौट आए. छात्र से किसी प्रकार का कोई विवाद या तनाव नहीं था. जामुल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS