इंदौर। दो पत्नियों का खर्चा और अपने शौक पूरे करने के लिए पति अपराध की दुनिया में उतर गया. धीरे-धीरे वह चोरी करना शुरू किया था, लेकिन अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है. ये पूरा मामला इंदौर का है. चेकिंग के दौरान पकड़े गए एक शख्स ने यह कहानी बताई.
दरअसल इंदौर के हीरानगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बापट चौराहे पर बिना नंबर प्लेट वाली एक वाहन को रोका. वाहन का चालक कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका. तलाशी के दौरान उसके पास से एक चाकू मिला. उसे पूछताछ के लिए हीरानगर थाने लाया गया, जहां चौंकाने वाले खुलासे हुए.
थाना प्रभारी हीरानगर सतीश पटेल और टीम ने उनसे पूछताछ की, तो पता चला कि यह गाड़ी चोरी की है. जनवरी के महीने में उसने आईटीआई मैदान के पास से गाड़ी चोरी की थी. वह खेत में टहलने गया था. हीरानगर थाने में कार चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज है. उसने कार की नंबर प्लेट तोड़कर फेंक दिया. वह बिना नंबर के गाड़ी चला रहा था.
आरोपी का नाम कुतुबुद्दीन (55 वर्ष) है, जो कि नंदनगर का निवासी है. पहले वह हीरा नगर इलाके में रहता था. कुतुबुद्दीन के खिलाफ हीरा नगर, कनाड़िया, केंद्र कोतवाली, बडगौंडा, जूनी इंदौर, अन्नपूर्णा, खजराना में चोरी के 8 मामले दर्ज हैं. उसने दो शादियां की हैं. उसने कुछ साल पहले पत्नी के खर्चे और अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी करना शुरू किया था. मौका मिलने पर वह गाड़ी चोरी कर बेच देता था. उसके पास से 60 हजार रुपए की एक्सेस व्हीकल जब्त की गई है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें