बड़ी खबर: ओमिक्रॉन का पता लगाने वाली पहली किट Omisure को ICMR की मंजूरी, जानिए किसने किया है तैयार ?
नई दिल्ली। कोरोना का नया रूप ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है. इस बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने एक बड़ा फैसला लिया है. ICMR ने पहली ओमाइक्रोन डिटेक्शन किट को मंजूरी दे दी है. इसे टाटा मेडिकल ने तैयार किया है. इसका नाम ओमिसुर है.
मिली जानकारी के अनुसार टाटा मेडिकल मुंबई (टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स) की किट को 30 दिसंबर को मंजूरी दी गई थी, जिसकी जानकारी अब सामने आई है. फिलहाल देश में ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए एक और किट का इस्तेमाल किया जा रहा है.
उस मल्टीप्लेक्स किट की मार्केटिंग अमेरिका की थर्मो फिशर कर रही है. यह किट एस-जीन लक्ष्य विफलता (एसजीटीएफ) रणनीति का उपयोग करके ओमिक्रॉन का पता लगाती है. अब जिस Tata किट को मंजूरी मिल गई है उसका नाम TATA MD CHECK RT-PCR OmiSure है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001