ट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में सरकारी नौकरियों की भरमार: सिंतबर से दिसंबर तक मिलेंगे कई मौके, एक क्लिक में जानिए डिटेल ?

Government jobs in MP: परीक्षा मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। वहीं राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) में 197 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है, इसके लिए अंतिम तिथि 5 सितंबर है। अपेक्स बैंक द्वारा जारी इन रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों को अपेक्स बैंक की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर आवेदन करना होगा।

Government jobs in MP: पंजीकरण के बाद अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार होगा, जिसके आधार पर चयन किया जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

  • राज्य सहकारी बैंक में अलग-अलग पदों पर 197 भर्ती होने जा रही है. इसमें 95 पद कैडर ऑफिसर के हैं. इसके लिए ग्रेजुएशन के अलावा सीए, एमबीए या एम कॉम की डिग्री वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.
  • 79 पद बैंकिंग असिस्टेंट के हैं. इस पद के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के अलावा एक साल का कम्प्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए.
  • 23 पद असिस्टेंट मैनेजर के हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को कम्प्यूटर साइंस या आईटी ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. इन सभी पदों लिए न्यूनतम आयु 18 साल से लेकर 35 साल तक रखी गई है. इसमें महिलाओं को 5 साल और एससी, एसटी, ओबीसी को भी 5 साल आयु में छूट रखी गई है.
  • इन पदों लिए ऑनलाइन टेस्ट के बाद इंटरव्यू होगा. पहले ऑनलाइन परीक्षा होगी और इसके बाद इंटरव्यू किया जाएगा. इसमें लिखित परीक्षा 200 नंबर की होगी. इसके लिए 130 मिनिट का समय दिया जाएगा. इसमें इंग्लिश, रीजनिंग, मैथ्स और अकाउंटिंग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.

सितंबर से दिसंबर तक कई परीक्षाएं

Government jobs in MP: दूसरी ओर मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए सितंबर से दिसंबर तक कई परीक्षाएं आयोजित करेगा। इसमें सबसे बड़ी परीक्षा ग्रुप 4 की होने जा रही है। तकनीकी शिक्षा कौशल विकास विभाग एवं कर्मचारी परीक्षा 30 सितंबर को होगी।

Government jobs in MP: जबकि ग्रुप 3 सब इंजीनियर, सहायक मानचित्रकार, तकनीशियन एवं अवर समान संयुक्त भर्ती परीक्षा 12 सितंबर को होगी। प्री नर्सिंग चयन परीक्षा भी 5 सितंबर को होने जा रही है। मप्र कर्मचारी चयन बोर्ड की नियंत्रक डॉ. हेमलता कहती हैं, सितंबर माह में कई परीक्षाएं आयोजित होनी हैं। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button