गरियाबंद NAXAL BREAKING: एक नक्सली को मार गिराए जवान, मुठभेड़ में कई नक्सली घायल, बंदूकें बरामद
गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के जंगल (forest of Gariaband in Chhattisgarh) में पुलिस ने नक्सलियों पर जोरदार प्रहार किया है. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो (Naxalitekilled in police-naxalite encounter) गया है. वहीं कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है.
मिली जानकारी के मुताबिक जुगाड़ थाना क्षेत्र के करलाझार नागेश बीके जंगल में मुठभेड़ (Karlajhar Nagesh BK forest of Jugaad police station) हुई है. जंगल में फायरिंग के बीच नक्सली छिपे हुए हैं. सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 207 और जिला पुलिस बल का संयुक्त अभियान चल रहा है।
गरियाबंद BREAKING: नोटिस के बाद DEO का एक्शन, लिपिक के बाद नप गया सहायक शिक्षक, जानिए पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सली के पास से 3 बंदूकें भी बरामद हुई हैं. वहीं, कई उपयोगी सामान भी जब्त किया गया है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी. सर्च ऑपरेशन तेज है.
बता दें कि इससे पहले इसी इलाके से ओडिशा पुलिस (Odisha Police) ने मिलिशिया के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जो शोभा इलाके के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस को लगातार नक्सली गतिविधियों की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद आज पुलिस ने मुठभेड़ की जिसमें एक नक्सली मारा गया.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS