Foreign Investors Details: भारतीय बाजार का तेजी से बढ़ेगा मीटर, जानिए कितने हजार करोड़ का निवेश ?
Foreign Investors Details: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जुलाई के दौरान भारतीय इक्विटी बाजारों में निवेश जारी रखा है। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने घरेलू इक्विटी बाजारों में 30,772 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके साथ ही कैलेंडर वर्ष 2024 में शुद्ध एफपीआई निवेश बढ़कर 33,973 करोड़ रुपये हो गया है।
Foreign Investors Details: इससे पहले जून में भी एफपीआई ने 26,565 करोड़ रुपये का निवेश किया था। पिछले सप्ताह एफपीआई ने इक्विटी बाजारों में 15,420 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके साथ ही 2024 में भारत में एफपीआई का कुल निवेश बढ़कर 1,30,138 करोड़ रुपये हो गया है।
Foreign Investors Details: कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान का कहना है कि बेहतर तिमाही नतीजों और बड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी के चलते पिछले सप्ताह बाजारों में मजबूती बनी हुई है। आने वाले सप्ताह में एफपीआई निवेश में उतार-चढ़ाव रह सकता है।
Foreign Investors Details: पिछले सप्ताह एफपीआई ने भारत समेत ब्राजील, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस और दक्षिण कोरिया के बाजारों में निवेश किया। वहीं, ताइवान, थाईलैंड और वियतनाम के बाजारों से निकासी की गई।
Foreign Investors Details: घरेलू बॉन्ड या डेट बाजारों की बात करें तो 19 जुलाई तक एफपीआई ने 13,573 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे पहले जून में बॉन्ड बाजारों में 14,955 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था। 2024 में अब तक डेट बाजारों में एफपीआई का कुल निवेश 82,198 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS