छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

बुजुर्ग महिला के हो गए टुकडे़-टुकड़े: रेलवे फाटक कर रही थी पार, अचानक मौत बनकर आई ट्रेन, और…

दुर्ग। रेलवे ट्रैक पार करते समय एक बुजुर्ग महिला ट्रेन की चपेट में आ गई. ट्रेन की चपेट में आने से उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मामले की जांच जारी है.

ACCIDENT BREAKING: परीक्षा से पहले आई मौत की खबर, 7 परीक्षार्थियों से भरी तेज रफ्तार गाड़ी पलटी, पढ़िए पूरी खबर

छावनी पुलिस थाने ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर की है. 65 वर्षीय महिला पोल संख्या 857/32-34 के पास रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. ट्रैक पार करते समय उसने इधर-उधर नहीं देखा. जैसे ही उसने ट्रैक पार करना शुरू किया, डाउन लाइन से एक ट्रेन आई और उसे अपने चपेट में लिया.

जाग उठे पुष्पराजगढ़ के मतदाता ! 3 बैगा महिलाओं की मौत के बाद नेताओं पर FIR कराने पहुंचे ग्रामीण, सांसद हिमाद्री और MLA फुंदेलाल की बढ़ी टेंशन

महिला के शव को लाल बहादुर शास्त्री सरकारी अस्पताल सुपेला में रखा गया है. महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है. महिला के दोनों हाथों पर टैटू के निशान हैं. पुलिस परिजनों की तलाश कर रही है.

कोरोना काल में नेक पहल: थाना प्रभारी विजय सिंह ने क्षेत्र के लोगों को बांटे मास्क औऱ दी समझाइश, अब होगी चालानी कार्रवाई

ट्रक की चपेट में आने से रेलवे कर्मी का हाथ कुचला

शिवा लाइन बालाजी नगर निवासी लोको पायलट प्रार्थी टी नीलकंठ (38 वर्ष) ने खुर्सीपार थाने में शनिवार को शिकायत दर्ज कराई कि 7 जनवरी को वह अपने दोस्त डी कोरमा और कोटी के साथ बाइक से डॉ. राजेन्द्र प्रसाद नगर गए थे. बाइक डी कोरमा चला रहा था.

CORONA BREAKING: प्रदेश में बेकाबू हुआ कोरोना, 2828 नए केस से दहशत में प्रदेश, मौत से मची खलबली, देखें जिलेवार आंकड़े

रात 8-9 बजे के करीब बह जैसे ही खुर्सीपार गेट के पास पहुंचा और रोड क्रास करने लगा तो रायपुर की तरफ से आ रहे ट्रक एमएच 16 सीसी 5551 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीनों लोग दूर जा गिरे.

TRAIN ACCIDENT BREAKING: रेलवे ब्रिज पर टहल रहे युवक टुकड़ों में बंटे, 7 दोस्त निकले थे घूमने, अचानक आ गई मौत की ट्रेन

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ने गाड़ी रोकने की जगह कोटी के बाएं हाथ को कुचलते हुए भाग गया. इसके बाद आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को बुलवाया और कोटी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button