जुर्मनई दिल्लीस्लाइडर
Trending

अनूपपुर में मनरेगा से ठेकेदार मालामाल ! सरपंच-सचिव और भ्रष्टाचार के चक्कर में ग्रामीण हुए बेरोजगार, लोगों को नहीं मिल रहा काम, खाक छान रहे जिम्मेदार ?

सरपंच-सचिव की जुगलबंदी जोड़ी से लोगों को नहीं मिल रहा रोजगार, ग्राम पंचायत में लाखों का कार्य ठेकेदार के अधीनस्थ

शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। जिला प्रशासन और जिला पंचायत की नाकामी की वजह से अनूपपुर में इन दिनों भ्रष्टाचार की आंधी आई हुई है, जो सरकारी और आम जनता की आंंखों में धूल झोंककर सब उड़ाकर ले जा रही है. कोरोना काल की वजह से लाखों लोगों की नौकरियां छिन गई, मजदूर बेरोजगार बैठे हैं, मजदूर मजबूर हैं, लेकिन जब सरकारी काम काज शुरू हुए हैं, तो ठेकेदार सांठगांठ करके सब पैसा डकार ले रहे हैं, जिससे गांव के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. गांव के लोग एक बाऱ फिर दूसरे शहरों में पलायन को मजबूर हैं. सरपंच-सचिव मनरेगा और अन्य कार्यों को ठेकेदार को सौंप दे रहे हैं, जिससे मजदूरों को कम पैसा और काम नहीं मिल रहा है, लेकिन जिला पंचायत अधिकारी और ब्लॉक अधिकारी सीईओ हर्षल पंचोली से भी खौफ नहीं खा रहे, धड़ल्ले से मजदूरों के हक पर डाका डाल रहे हैं.

पुष्पराजगढ़ में करप्शन पर करप्शन: इस पंचायत में जारी है भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण का खेल, रसूखदारों और लापरवाहों पर गिरेगी गाज, जानिए क्या बोले जिला पंचायत CEO

दरअसल,जिले के अनूपपुर जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत धूम्मा में लघु खनिज मतों से दो पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. पंचायत के अंतर्गत खेरवा तिराहा के पास इन स्थानों पर करीब 7.50 की लागत से और पिरी गली घोघरा नाला के पास करीब 12.50 की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है. ग्राम पंचायतों में सरपंच मदन सिंह और सचिव कृष्ण कट तिवारी परोक्ष रूप से कमीशन के चक्कर में ठेका प्रथा को बढ़ावा दे रहे हैं, दोनों निर्माण कार्य ठेकेदार के तहत कमीशन खा रहे हैं.

गोलमाल है भई सब गोलमाल है ! अनूपपुर के पंचायत सचिवों का काला कारनामा, डकार गए 42 लाख रुपये, नोटिस-नोटिस खेल रहा प्रशासन

सही पुल को तोड़ दोबारा निर्माण 

ग्राम पंचायत धुम्मा में शासन के पैसे का दुरुपयोग सांप दिखाई पड़ रहा है, पहले से मजबूत और सुव्यवस्थित पुलिया को तोड़कर दोबारा शासन के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पयारी गली घुघरा नाला के पास पहले से ही मजबूत पुलिया बना हुआ था, लेकिन सरपंच मदन सिंह पैसा कमाने के लालच में दोबारा उस पुल को तोड़कर पूरा निर्माण करा रहा है, जबकि गांव में और कई अन्य जगहों पर पुल की आवश्यकता है. पुराना मजबूत पुल के अवशेष उसी जगह पर रखे हुए हैं, जिसे दोबारा उपयोग कर सरपंच नव निर्माण पुलिया दिखाकर शासन के पैसे का दुरुपयोग किया जाएगा.

अनूपपुर में भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार: चेक डैम का 14 लाख पानी में बह गया, कमिश्नर, CEO के निर्देश को ठेंगा, घटिया निर्माण करा सचिव-ठेकेदार ने लूटा सरकारी खजाना

गुणवत्ता विहीन बना बाउंड्री वॉल

पंचायत से कुछ दूर स्कूल भवन और आंगनबाड़ी में मनरेगा के माध्यम से लगभग 18 लाख रुपए का बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया गया,  जिसमें सरपंच मदन चौधरी ने यह कार्य अपने चहेते ठेकेदार को अधीनस्थ कर गुणवत्ता विहीन निर्माण कराया. ग्रामीणों ने बताया कि  बाउंड्री वॉल की नीव निर्माण के समय सीमेंट में रेत की जगह डस्ट का प्रयोग कर गुणवत्ता विहीन ने निर्माण करा दिया गया.

राजेंद्रग्राम में मौत से मची चीख-पुकार: मधुमक्खियों के झुंड को कौए ने छेड़ा, गुस्साए मक्खियों ने महिला को उतारा मौत के घाट, नहीं पहुंची एंबुलेंस

ग्रामीणों को नहीं मिला रोजगार

ग्राम पंचायत धुम्मा में बड़े पैमाने पर स्थानीय मजदूर वर्ग निवास करते हैं, जो रोजाना काम की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर है. सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत के सरपंच मदन सिंह अपने चहेते ठेकेदार को पुलिया निर्माण कार्य दे दिया, जिससे स्थानीय लोग आज भी रोजगार के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर हैं, काम की तलाश में पलायन को मजबूर हैं.

ग्राम पंचायत के गुणवत्ता विहीन और अप्रत्यक्ष रूप से सरपंच मदन सिंह के द्वारा ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देने, बाउंड्री वॉल के निर्माण में रेत की जगह डस्ट का प्रयोग करने के संबंध में अनूपपुर जनपद सीईओ वीरेंद्र मणि मिश्रा और अनूपपुर जिले के नवागत जिला सीओ हर्षल पंचोली से संपर्क किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ.

गोलमाल है भई सब गोलमाल है! आचार संहिता लगने के पहले जनता के पैसे डकार गए अनूपपुर जनपद पंचायत सचिव, शासकीय राशि से 42 लाख रुपये किए अंदर

अनूपपुर EXCLUSIVE VIDEO: सिगरेट पीने की तलब है, तो ट्रैफिक थाने में आ जाइये, दफ्तर में बैठकर जवान उड़ा रहा धुआं, ठंडी में कश लेने का अलग ही मजा

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button