मध्यप्रदेश

राजेंद्रग्राम में चला सरकारी बुलडोजर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ को कराया गया अतिक्रमण मुक्त, जानिए कितने घर टूटे ?

रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ़। अनूपपुर के राजेंद्रग्राम में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. तहसील मुख्यालय पुष्पराजगढ़ अंतर्गत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.

पुष्पराजगढ़ एस.डी.एम. अभिषेक चौधरी, तहसीलदार टी. आर. नाग राजेंद्रग्राम, नायब तहसीलदार निलेश कुमार सिंह, टी.आई. नरेंद्र पाल राजेंद्रग्राम, की उपस्थिति में अतिक्रमण मुक्त कराया गया. अतिक्रमण मुक्त जमीन की कीमत 45 लाख रुपये है.

अतिक्रमण हटाने में राजस्व विभाग के समस्त आर. आई., पटवारी और पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर के अंदर बने मकानों को को हटवाने में विशेष योगदान रहा.

अतिक्रमण होने के कारण अस्पताल परिसर में एंबुलेंस और अन्य वाहनों को समुचित तरीके से खड़े करने में असुविधा होती थी. पूर्व में भी इनको अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अभी तक उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था.

बता दें कि कुछ लोगों को सोमवार तक का समय दिया गया है कि अपना सामान यहां से दूसरी जगह ले जाकर रख लें, ताकि किसी भी प्रकार की नुकसानी से बचा जा सके. सामान नहीं हटाने पर कार्रवाई की जाएगी. अभी तक तीन मकानों पर बुलडोजर चला है.

Show More
Back to top button