Logo
Breaking News Exclusive
गरियाबंद में CRPF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, ढेंकुनपानी कैंप में थी तैनाती कैसे खत्म हो गया इनसाइडर ट्रेडिंग केस, जानिए एक कॉल की पूरी कहानी ? होराइजन का आने वाला है IPO, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हलचल 18 कैरेट सोना 1,00,000 के पार, जानिए Gold Silver Price Update KSH इंटरनेशनल कंपनी ला रही 710 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 365 रुपए से 384 रुपए Crypto Prices Today, फिर लड़खड़ाया बिटकॉइन, एक क्लिक में जानिए लेटेस्ट रेट Birsa Munda Airport के रनवे पर टकराया पिछला हिस्सा, यात्रियों में मची अफरा-तफरी ट्रक-ट्रैक्टर से तस्करी फेल, अब साइकिल, ऑटो और बाइक से हो रही सप्लाई 40 मिनट इंतजार और 10 मिनट की ‘अनचाही मुलाकात’ का वीडियो वायरल पिता ने रातभर 800 KM ड्राइव कर बेटे को समय पर पहुंचाया इंदौर गरियाबंद में CRPF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, ढेंकुनपानी कैंप में थी तैनाती कैसे खत्म हो गया इनसाइडर ट्रेडिंग केस, जानिए एक कॉल की पूरी कहानी ? होराइजन का आने वाला है IPO, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हलचल 18 कैरेट सोना 1,00,000 के पार, जानिए Gold Silver Price Update KSH इंटरनेशनल कंपनी ला रही 710 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 365 रुपए से 384 रुपए Crypto Prices Today, फिर लड़खड़ाया बिटकॉइन, एक क्लिक में जानिए लेटेस्ट रेट Birsa Munda Airport के रनवे पर टकराया पिछला हिस्सा, यात्रियों में मची अफरा-तफरी ट्रक-ट्रैक्टर से तस्करी फेल, अब साइकिल, ऑटो और बाइक से हो रही सप्लाई 40 मिनट इंतजार और 10 मिनट की ‘अनचाही मुलाकात’ का वीडियो वायरल पिता ने रातभर 800 KM ड्राइव कर बेटे को समय पर पहुंचाया इंदौर

: युवक ने प्राइवेट पार्ट में पहनी अंगूठी, सूजन के बाद फंस गई: डॉक्टर ने कहा- देर होती तो काटना पड़ता, पेशाब में जलन हुई तो झोलाछाप डॉक्टर ने दी थी सलाह

Chhattisgarh Narayanpur young man wore ring in his private part: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक युवक ने पेशाब में जलन, सिरदर्द और बुखार को ठीक करने के लिए प्राइवेट पार्ट में लोहे की अंगूठी पहन ली। जल्द ठीक होने झोलाछाप डॉक्टर ने उसे ऐसा करने की सलाह दी थी। सप्ताहभर के अंदर प्राइवेट पार्ट में सूजन आने अंगूठी फंस गई। इन्फेक्शन फैल गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत के बाद अंगूठी निकाल दी है।

दरअसल, युवक अबूझमाड़ में ओरछा के जाटलूर इलाके का रहने वाला है। करीब 30 से 35 साल के बीच उसकी उम्र बताई जा रही है। वो कुछ दिनों से बीमार था। अपनी बीमारी ठीक करने के लिए उस इलाके में किसी झोलाछाप डॉक्टर के पास चला गया था। उससे इलाज करवा रहा था।

लेकिन जब ठीक नहीं हुआ तो झोलाछाप डॉक्टर ने उसे बीमारी ठीक करने का नुस्खा बताया और लोहे की अंगूठी पहनने कह दी।

बाजार से खरीदी लोहे की अंगूठी

युवक ने बाजार से ही लोहे की अंगूठी खरीदकर पहन लिया। करीब 5 से 6 दिनों के बाद प्राइवेट पार्ट में सूजन आ गई। दर्द बढ़ता गया। जब वो वापस उस डॉक्टर के पास गया तो उसने इलाज करने से हाथ खड़ा कर दिया। जिसके बाद युवक पहले ओरछा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया। डॉक्टरों के पास उसके इलाज के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं थे।

फिर उसे जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन सड़क की खस्ता हालत की वजह से एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाई। जिसके बाद युवक किसी माध्यम से 8 सितंबर को जिला अस्पताल पहुंचा।

प्राइवेट पार्ट में फैल रहा था इन्फेक्शन

नारायणपुर जिला अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर हिमांशु सिन्हा ने कहा कि, युवक हमारे पास आया था। उसकी स्थिति काफी खराब थी। अस्पताल में मेरे साथ डॉक्टर धनराज सिंह डरसेना और शुभम राय समेत अन्य टीम ने उसका इलाज किया। किसी तरह से लोहे की अंगूठी को प्राइवेट पार्ट से निकाल दिया गया है। प्राइवेट पार्ट में बहुत ज्यादा सूजन थी, इन्फेक्शन फैल रहा था।

लेट होता तो काटना पड़ता प्राइवेट पार्ट

उन्होंने बताया कि, यदि इलाज में थोड़ा और लेट होता तो उसकी जिंदगी बचाने के लिए प्राइवेट पार्ट को काटना पड़ता। फिलहाल युवक जिला अस्पताल में ही भर्ती है। अभी उसकी स्थिति ठीक है। पूरी तरह से स्वस्थ्य होने पर ही डिस्चार्ज किया जाएगा।

डॉक्टर हिमांशु ने भी लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की बीमारी के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं। डॉक्टर्स से सलाह लें, इलाज करवाएं। झोलाछाप डॉक्टर्स के बहकावे में न आएं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन