Logo
Breaking News Exclusive
40 मिनट इंतजार और 10 मिनट की ‘अनचाही मुलाकात’ का वीडियो वायरल पिता ने रातभर 800 KM ड्राइव कर बेटे को समय पर पहुंचाया इंदौर सस्पेंशन की बात सुनकर हो गए बेहोश, एंबुलेंस बुलवाकर भेजा गया अस्पताल ससुर ने ही की थी हत्या, सेप्टिक टैंक में फेंका था शव, 6 महीने पहले हुई थी लव मैरिज 18 साल के बेटे ने ही रची पिता और सौतेली मां की हत्या की साजिश, नाबालिग दोस्तों ने दिया साथ प्रतिमा बागरी मीडिया के सवालों पर भड़कीं, जानिए कैसे पकड़ाए, कहां से लाए थे गांजा ? जिंदा बचा एक मजदूर 2 दिनों तक पैदल चलकर आर्मी कैंप पहुंचा, तब हादसे की जानकारी मिली इनमें से 90 हजार सुप्रीम कोर्ट में, 25 हाई कोर्ट में 63 लाख मामले लंबित अर्शदीप ने 13 बॉल का ओवर फेंका, भारत की घर में सबसे बड़ी हार; रिकॉर्ड्स-मोमेंट्स Kapil Sharma का जादू फिर चला, कम लॉजिक पर भी फुल एंटरटेनमेंट, पढ़िए Movie Review 40 मिनट इंतजार और 10 मिनट की ‘अनचाही मुलाकात’ का वीडियो वायरल पिता ने रातभर 800 KM ड्राइव कर बेटे को समय पर पहुंचाया इंदौर सस्पेंशन की बात सुनकर हो गए बेहोश, एंबुलेंस बुलवाकर भेजा गया अस्पताल ससुर ने ही की थी हत्या, सेप्टिक टैंक में फेंका था शव, 6 महीने पहले हुई थी लव मैरिज 18 साल के बेटे ने ही रची पिता और सौतेली मां की हत्या की साजिश, नाबालिग दोस्तों ने दिया साथ प्रतिमा बागरी मीडिया के सवालों पर भड़कीं, जानिए कैसे पकड़ाए, कहां से लाए थे गांजा ? जिंदा बचा एक मजदूर 2 दिनों तक पैदल चलकर आर्मी कैंप पहुंचा, तब हादसे की जानकारी मिली इनमें से 90 हजार सुप्रीम कोर्ट में, 25 हाई कोर्ट में 63 लाख मामले लंबित अर्शदीप ने 13 बॉल का ओवर फेंका, भारत की घर में सबसे बड़ी हार; रिकॉर्ड्स-मोमेंट्स Kapil Sharma का जादू फिर चला, कम लॉजिक पर भी फुल एंटरटेनमेंट, पढ़िए Movie Review

: 'हर-हर महादेव' कहते हुए नदी से कूदा युवक…मौत VIDEO: नशे में काफी देर तक अर्धनग्न होकर रेलिंग पर खड़ा रहा, फिर किया हाईवोल्टेज ड्रामा

Chhattisgarh Durg, youth jumps from river death video: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शिवनाथ नदी के महामरा एनीकट पर एक युवक सबके सामने "हर-हर महादेव" कहते हुए नदी में कूद गया। उसे बचाने के लिए दो कांस्टेबल भी नदी में कूद गए। लेकिन तेज़ बहाव के कारण वे उसे बचा नहीं पाए। फिर स्थानीय मछुआरों ने युवक को बचाने में मदद की।

किसी तरह उसे नदी से निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो घाट पर मौजूद लोगों ने बनाया था। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, रविवार को शिवनाथ नदी के महामरा एनीकट पर बड़ी संख्या में लोग घूमने आए थे। इसी दौरान शाम करीब 4 बजे शंकर नगर बुद्ध बिहार गली निवासी आकाश ताम्रकार (32) अर्धनग्न अवस्था में घाट पर रेलिंग पकड़कर खड़ा था। घाट पर मौजूद लोग उसे समझाने और रोकने की कोशिश कर रहे थे।

युवक नशे में था

भीड़ में खड़े कुछ लोग कह रहे थे कि युवक नशे में था। कुछ देर तक बातचीत चलती रही, लेकिन अचानक युवक ने हाथ जोड़कर "हर-हर महादेव" कहा और तेज़ बहती नदी में छलांग लगा दी। युवक के पानी में गिरते ही लोग घबराकर चिल्लाने लगे। उन्होंने तुरंत दुर्ग थाने को सूचना दी।

सूचना मिलते ही दुर्ग थाने के आरक्षक हरीश राव और श्रीराम मौके पर पहुँचे। वे युवक को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। उन्होंने युवक तक पहुँचने की पूरी कोशिश की, लेकिन तेज़ बहाव के कारण असफल रहे। इसके बाद घाट पर मौजूद मछुआरे भी पानी में कूद पड़े और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया।

आत्महत्या के कारणों का पता नहीं

इसके बाद युवक को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। फ़िलहाल, आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जाएगी। शव का पोस्टमॉर्टम आज किया जाएगा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन