Logo
Breaking News Exclusive
गरियाबंद कलेक्टर के दफ्तर पहुंची सीक्रेट फाइल, ओडिशा की डांसर भी गिरफ्तार, जानिए क्या बोली फरार सन्नी लियोनी ? गरियाबंद में पीड़िता बोली-दूसरी लड़की से अफेयर, बात करती पकड़ी, इसलिए मुक्के से मारा, जानिए पूरी कहानी ? नाराज नेताओं के लिए ‘एडजस्टमेंट फॉर्मूला’ तैयार, जानिए गरियाबंद में किसे किस ब्लॉक की कमान ? बोला- मां ने पत्नी को भड़काया, इसलिए मार डाला, खून सनी तलवार लेकर पहुंचा थाने शराब की बोतल से फोड़ा सिर, सीने पर मुक्का मारा; गले लगाकर रोया, फिर भाग निकला बोली- चूड़ीवाला चॉकलेट देकर घर ले जाता था, प्राइवेट पार्ट में दर्द होने पर चाची को बताया परिजनों ने जताया जादू-टोना का शक, एक साल पहले हुई थी शादी, पत्नी 7 महीने की गर्भवती फॉरेस्ट रेस्ट हाउस का वीडियो वायरल, चौकीदार बोला-रेंजर देते थे नेताओं को चाबी आलू गुंडा को लेकर विवाद, रसोइए ने चाकू लेकर छात्र को दौड़ाया, CCTV वीडियो वायरल कपड़े उतारकर एक-दूसरे पर टूट पड़े, भीड़ बनी तमाशबीन, कलेक्ट्रेट के सामने सरेआम हंगामा गरियाबंद कलेक्टर के दफ्तर पहुंची सीक्रेट फाइल, ओडिशा की डांसर भी गिरफ्तार, जानिए क्या बोली फरार सन्नी लियोनी ? गरियाबंद में पीड़िता बोली-दूसरी लड़की से अफेयर, बात करती पकड़ी, इसलिए मुक्के से मारा, जानिए पूरी कहानी ? नाराज नेताओं के लिए ‘एडजस्टमेंट फॉर्मूला’ तैयार, जानिए गरियाबंद में किसे किस ब्लॉक की कमान ? बोला- मां ने पत्नी को भड़काया, इसलिए मार डाला, खून सनी तलवार लेकर पहुंचा थाने शराब की बोतल से फोड़ा सिर, सीने पर मुक्का मारा; गले लगाकर रोया, फिर भाग निकला बोली- चूड़ीवाला चॉकलेट देकर घर ले जाता था, प्राइवेट पार्ट में दर्द होने पर चाची को बताया परिजनों ने जताया जादू-टोना का शक, एक साल पहले हुई थी शादी, पत्नी 7 महीने की गर्भवती फॉरेस्ट रेस्ट हाउस का वीडियो वायरल, चौकीदार बोला-रेंजर देते थे नेताओं को चाबी आलू गुंडा को लेकर विवाद, रसोइए ने चाकू लेकर छात्र को दौड़ाया, CCTV वीडियो वायरल कपड़े उतारकर एक-दूसरे पर टूट पड़े, भीड़ बनी तमाशबीन, कलेक्ट्रेट के सामने सरेआम हंगामा

छत्तीसगढ़ में 307 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की लिस्ट जारी : नाराज नेताओं के लिए ‘एडजस्टमेंट फॉर्मूला’ तैयार, जानिए गरियाबंद में किसे किस ब्लॉक की कमान ?

Chhattisgarh: List of 307 Block Congress Presidents Released: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन (Chhattisgarh Congress Organisation) के भीतर लंबे समय से अटकी पड़ी ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया आखिरकार पूरी हो गई है।

Chhattisgarh: List of 307 Block Congress Presidents Released: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने प्रदेश के 307 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। इस फैसले को पार्टी के grassroot level को मजबूत करने और आगामी चुनावी रणनीति (Election Strategy) के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

महीनों बाद बनी सहमति, AICC और PCC के बीच मंथन

Chhattisgarh: List of 307 Block Congress Presidents Released: यह नियुक्ति प्रक्रिया पिछले कई महीनों से लंबित थी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) और AICC के बीच internal discussion और feedback mechanism के जरिए अलग-अलग जिलों से नामों पर मंथन किया गया। कई दौर की बैठकों के बाद अंततः नामों पर सहमति बनी और सूची को अंतिम रूप दिया गया।

Chhattisgarh: List of 307 Block Congress Presidents Released: पार्टी नेतृत्व का मानना है कि संगठनात्मक ढांचे (Organisational Structure) को समय पर मजबूत करना जरूरी था, ताकि booth level management से लेकर जिला स्तर तक एक स्पष्ट कमांड सिस्टम तैयार किया जा सके।

असंतोष रोकने के लिए ‘Adjustment Formula’ तैयार

Chhattisgarh: List of 307 Block Congress Presidents Released: कांग्रेस नेतृत्व इस बात से भली-भांति वाकिफ था कि ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति में किसी न किसी स्तर पर असंतोष (Dissent) की आशंका रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने पहले से ही एक ‘एडजस्टमेंट फॉर्मूला’ (Adjustment Formula) तैयार कर लिया था।

Chhattisgarh: List of 307 Block Congress Presidents Released: इस फॉर्मूले के तहत, ब्लॉक अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल रहे सक्रिय और मजबूत नेताओं (Strong Contenders) को जिला कार्यकारिणी (District Executive Committee) में अहम जिम्मेदारियां दी जाएंगी। इससे न केवल संगठनात्मक संतुलन बना रहेगा, बल्कि party morale भी मजबूत होगा।

सीनियर नेताओं की पसंद को दी गई अहमियत

इस पूरी प्रक्रिया में स्थानीय सीनियर नेताओं (Senior Leaders) और विधायकों की राय को विशेष महत्व दिया गया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि local leadership की पसंद को प्राथमिकता देकर यह सुनिश्चित किया गया है कि नए ब्लॉक अध्यक्ष अपने क्षेत्र में स्वीकार्य (Acceptable Face) हों और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चल सकें।

जिला कार्यकारिणी का जल्द होगा गठन

ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी होने के तुरंत बाद अब जिला कांग्रेस कमेटियों के गठन (District Committee Formation) की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। माना जा रहा है कि अगले चरण में district level restructuring पूरी की जाएगी, जिससे संगठन चुनावी मोड (Election Mode) में आ सके।

Chhattisgarh: List of 307 Block Congress Presidents Released: पार्टी रणनीतिकारों का मानना है कि यह कदम आगामी लोकसभा और नगरीय निकाय चुनावों (Upcoming Elections) के लिहाज से बेहद निर्णायक साबित हो सकता है।

गरियाबंद जिले से नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष

जारी सूची के अनुसार गरियाबंद जिले (Gariaband District) में भी नए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। इनमें—

गरियाबंद: अमित मिरी (Amit Miri)

छुरा: माहेश्वरी शाह (Maheshwari Shah)

मैनपुर: रामकृष्ण ध्रुव (Ramkrishna Dhruv)

फिंगेश्वर (राजिम): रूपेश साहू (Rupesh Sahu)

देवभोग: भूपेन्द्र मांझी (Bhupendra Manjhi)

अमलीपदर: ललिता यादव (Lalita Yadav)

इन नियुक्तियों को जिले में कांग्रेस के organizational revival के तौर पर देखा जा रहा है।

कार्यकर्ताओं में उत्साह, जिम्मेदारी भी बढ़ी

ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद जमीनी कार्यकर्ताओं (Grassroot Workers) में उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि, पार्टी नेतृत्व ने साफ संकेत दिया है कि यह पद केवल सम्मान नहीं बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी (Accountability) भी है। आने वाले समय में performance based evaluation के आधार पर संगठनात्मक फैसले लिए जा सकते हैं।

Chhattisgarh: List of 307 Block Congress Presidents Released: कुल मिलाकर, 307 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि पार्टी अब संगठन को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहती और mission mode में आगे बढ़ने को तैयार है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन