छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

जुआ खेलते पकड़ाए बीजेपी नेता और प्रधान आरक्षक: पुलिस ने जुए के फड़ में दी दबिश, कार-बाइक और कैश बरामद

Chhattisgarh Surajpur BJP leader and head constable arrested for gambling: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारा। एसीबी के हेड कांस्टेबल और एक भाजपा नेता समेत 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 83 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं। यह संयुक्त कार्रवाई बिश्रामपुर और करंजी चौकी के पुलिसकर्मियों ने की है।

जानकारी के मुताबिक सूरजपुर एसएसपी एमआर अहिरे को खोपा में जुआ चलने की सूचना मिली थी। एसएसपी के निर्देश पर बिश्रामपुर टीआई अलरिक लकड़ा और करंजी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता की संयुक्त पुलिस टीम ने खोपा गांव में अस्पताल के पास चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारा। नाकेबंदी के चलते जुआरी भाग नहीं सके।

ये 10 जुआरी पकड़े गए

जुआ खेलते पकड़े गए लोगों में एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर के हेड कांस्टेबल समीउल्लाह खान निवासी सतपता विश्रामपुर, जिला परिषद सदस्य विकास मिंज निवासी परसा अंबिकापुर, मुन्ना उर्फ ​​मोहम्मद हुसैन निवासी विश्रामपुर, प्रशांत पांडेय निवासी सलका, राजीव पांडेय निवासी भटगांव, शिव अगरिया निवासी सलका, महेश सिंह निवासी सलका, प्रहलाद पनिका निवासी बेलखरिखा दरिमा, शुभम गुप्ता और रवि देवांगन दोनों निवासी ग्राम सलका अधीन शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ में खाट पर बेरहम सिस्टम: प्रेग्नेंट महिला को नदी पार कर पहुंचाया अस्पताल, जानिए कैसे देवदूत बने गांववाले

83 हजार जब्त, वाहन भी जब्त

पुलिस ने बताया है कि जुआरियों के पास से 83 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं। जुआरियों के अनुसार, जुआ अड्डे से जब्ती इससे अधिक की है। पुलिस ने जुआरियों की 2 कार और 5 बाइक भी जब्त की हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button