छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में तेंदुआ बना सीक्रेट शिकारी: गांवों में दबे पांव आता है खूंखार शिकारी, बच्चों को उठाकर रफूचक्कर

Chhattisgarh Dhamtari leopard arrival in Rudri: छत्तीसगढ़ के धमतरी के रूद्री पंचायत के बेंद्रनवागांव में तेंदुआ दिखने की खबर से दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम के समक्ष तेंदुआ दिखने का दावा किया है। ग्रामीणों के दावे के बाद वन विभाग की टीम ने इलाके में मुनादी कराई है।

Chhattisgarh Dhamtari leopard arrival in Rudri: वन विभाग की टीम लगातार ग्रामीणों से तेंदुए को लेकर सतर्क रहने को कह रही है। वन विभाग की टीम का दावा है कि “अभी तक कहीं भी तेंदुए के पैरों के निशान नहीं मिले हैं। इस इलाके में तेंदुए की मौजूदगी नहीं है। इसके बाद भी ग्रामीणों के आग्रह पर सतर्कता बरती जा रही है।”

रूद्री पंचायत के बेंद्रनवागांव में घुसा तेंदुआ

ग्रामीणों ने दावा किया है कि “ग्रामीणों के बगीचे के पास तेंदुआ देखा गया है”। ग्रामीणों ने यह भी दावा किया है कि “जिस जगह तेंदुआ देखा गया है, वहां से एक मुर्गी भी गायब है”।

Chhattisgarh Dhamtari leopard arrival in Rudri: लोगों ने संदेह जताया है कि मुर्गी का शिकार करने के बाद तेंदुआ मौके से भाग गया है, जबकि कुछ लोगों का दावा है कि “मुर्गी का शिकार करने के बाद शिकारी आसपास ही कहीं छिपा हुआ है”। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

वन विभाग की टीम गांव में मुनादी करवा रही है

Chhattisgarh Dhamtari leopard arrival in Rudri: वन विभाग की टीम लगातार गांव में घूमकर मुनादी करवा रही है। लोगों से “सतर्क रहने” को कहा जा रहा है। लोगों को रात में बेवजह घर से बाहर न निकलने की सलाह भी दी जा रही है।

Chhattisgarh Dhamtari leopard arrival in Rudri: वन विभाग के डिप्टी रेंजर ज्ञान चंद कश्यप का कहना है कि “इलाके में कहीं भी तेंदुए के पैरों के निशान नहीं मिले हैं। इस इलाके में तेंदुए नहीं मिले हैं।

Chhattisgarh Dhamtari leopard arrival in Rudri: हमने पूरे इलाके की जांच की है। हम उस जगह भी गए जहां ग्रामीणों ने तेंदुए के होने का दावा किया था। पैरों के निशान नहीं मिले हैं। फिर भी हम सुरक्षा का पूरा ख्याल रख रहे हैं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button